जिला कलटर ने वीडियो काॅन्फ­स से की सरपंचों से बातचीत

aarushi a malik thumbअजमेर 29 सितम्बर । जिला कलटर डाॅ. आरूषी मलिक ने आज वीडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से जिले की विभिन्न पंचायत समिति के सरपंचां­ से सीधे बातचीत की और सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों को खुले म­ शौच से मुत कराने के लिए अनुरोध किया।
जिला कलटर ने वीडियो काॅन्फंसिंग म­ उपस्थित सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी , तहसीलदार, पटवारी व ग्राम सेवकों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रा के लिए पूरे जिम्मेदार ह® और अपने क्षेत्रा को खुले म­ शौच से मुत कराना उनकी प्राथमिकता म­ होना चाहिए।
उन्होंने लगभग दो घण्टे तक सभी जनप्रतिधि व अधिकारियों से बातचीत कर इस अभियान म­ आ रही दिकतों का समाधान भी किया और समयबद्ध कार्यक्रम के लिए विस्तार म­ चर्चा की ।

error: Content is protected !!