मुक्तिधाम पर सुविधाओ का टोटा

मुक्तिधाम पर जर्जर अवस्था मे सामुदायकि भवन व मुक्तिधाम पर सालो से खराब पडा हैडपम्प।
मुक्तिधाम पर जर्जर अवस्था मे सामुदायकि भवन व मुक्तिधाम पर सालो से खराब पडा हैडपम्प।
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस / 30सितम्बर 2015 / अजमेर कोटा राजमार्ग से प्रतापपुरा सम्पर्क सडक पर स्थित कस्बे का एकमात्र मुक्तिधाम ग्राम पंचायत के अनदेखी व लापरवाही के चलते उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ग्रामिणो ने ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराते हुए मुक्तिधाम पर सुविधाओ की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा सडक पर स्थित मुक्तिधाम पर ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते से विकास की बाट जोह रहा है। सुविधाओ के नाम पर मुक्तिधाम पर बना सामुदायिक जर्जर होकर हादसो कोन्यौता दे रहा है। भवन की दिवारो की जर्जर होने से गिरने के कगार पर है। दिवारो से जगह से सीमेन्ट गिरने से पत्थर बाहर जाकर अपनी बेबसी बया कर रहे है।फर्स पर जगह जगह एक डेढ फुटे के खड्डे हो रखे है। पेयजल के लिए एकमा़त्र हैडपम्प सालो से मरम्मत करने का इंतजार कर रहा है। जिससे दाह संस्कार मे शामिल ग्रामिणो को पेयजल के लिए तरसना पडता है। सामुदायिक भवन के जर्जर होने से छाया के लिए भटकना पडता है। टीनशेड के अभाव मे बारिस के दिनो मे परेशानी का सामना करना पडता है। होटल व्यवसायी शिवराज गुर्जर,महावीर प्रजापत,गोपाल कुम्हार,रामस्वरूप् खारोल,सत्यनारायण खारोल,कालुराम ,राकेश खारोल ने मुक्तिधाम पर टीनशेड लगाने,चारदिवारी,सामुदायिक भवन व हैडपम्प की मरम्म्मत कराने की मांग की।

इनका कहना है
मुक्तिधाम पर सुविधाए नही होने से लोगो परेशानी का सामना करना पडता है।पेयजल सुविधा के लिए एकमात्र लगा हुआ । हैडपम्प खराब होने से पेयजल के लिए तरसना पडता है।हैडपम्प व को सामुदायिक भवन की मरम्मत करवानी चाहिए। -शैतान खारोल युवा

सूरजपुरा मुक्तिधाम पर सामुदायिक भवन के जीर्णोद्वार करने ,चारदिवारी व टीनशेड लगाने को प्रस्ताव लिया गया है। शीघ्र ही मुक्तिधाम पर विकास करवाये जायेगे। -हंजा गुर्जर सरपंच रामपाली

error: Content is protected !!