एसडीओ द्वारा विभागीय क्रियाकलापों की समीक्षा

beawar samacharब्यावर। एसडीओ नमित मेहता ने क्षेत्राधीन विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के क्रियाकलापों की समीक्षा की तथा ई-सुगम के पूर्व बकाया मामलों के साथही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज़ पैण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण पूरी मुस्तैदी करने की जरूरत बताई।
समीक्षा बैठक में एसडीओ नमित मेहता नेसार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एस0एस0सलूजा को सड़क पर पानी बहाकर रोड़ को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत दी। शहर में श्रीमेगा हाईवे पर बनाये गए स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य की सराहना की तथा स्पीड ब्रेकरों पर पेन्ट करने के निर्देश दिए। शहर यातायात पुलिस प्रभारी धन्ना सिंह ने रोड़वेेज बस स्टेण्ड के निकटस्थ पीपल केपास, सहायक पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास तथा नगर परिषद के समीप भी स्पीड ब्रेकर लगाने का अनुरोध किया। एसडीओ ने भगत चौराहा स्थित उक्त स्थानों पर सहायक अभियंता श्री सलूजा को तदुनसार समुचित कार्यवाही करने को कहा, साथही यातायात पुलिस प्रभारी को शहर में तीव्र गति से गुजरने वाले वाहनों की चैंिकंग करते हुए उनका चालान काटने की हिदायत दी। वन विभाग के प्रतिनिधि से तारागढ़ ग्राम में बन्दर को पकड़वाने के संबंध में विभाग द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाने की जरूरत बताई। पालनहार योजना से जरूरतमंद व पात्रा लाभार्थियों का निर्देशानुसार सर्वे कर रिपोर्ट देने के ग्रामीण क्षेत्रा हेतु विकास अधिकारी जवाजा एवं शहरी क्षेत्रा हेतु सीडीपीओ ब्यावर को वांछित निर्देश दिये। शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी से मिड-डे-मील व शिक्षा सम्बल कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों केा आवंटित हो रखे खेल मैदानों की समुचित सफाई का पूरा ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी गई। तहसीलदार मदन लाल जीनगर को एसडीएम कोर्ट से संबंधित बकाया वसूली व कोर्ट प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की दृष्टि से संबंधित स्टाफ को निर्देशानुसार पाबंद करने की बात कही। नगर परिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा को नगर परिषद से संबंधित पैण्डिंग चल रहे प्रकरणों के निवारण पर ध्यान देने की जरूरत बताई तथा महेश कॉलोनी में गंदे पानीकी नाली को चैक कराने, रा0 बालिका उ0मा0 शाहपुरा मौहल्ला के इर्द-गिर्द खुले में शौच से होरही गंदगी का निवारण कराने, राठीजी की हवेली के समीप ठेलेवालों के हितार्थ माकूल सफाई व्यवस्था तथा खजांची गली में अवैध रूपसे बनायी गई चबूतरी हटवाने आदि के बारे में निर्देश दिये ।

प्रथम व तृतीय सोमवार को होगी अब विभागीय समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक दौरान एसडीओ नमित मेहता ने कहा कि उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में अब माह के प्रत्येक प्रथम एवं तीसरे सोमवार को प्रातः साढे़ 10 बजे को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ इस बैठक में आवश्यक रूपसे भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, सहायक अभियन्ता एस0के0माथुर व मुकेश महावर(जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी), एस0एस0सलूजा(सार्वजनिक निर्माण विभाग), ओ0पी0मिश्रा (जल-संसाधन), विजयसिंह रावत (पंचायत समिति) वी0बी0एल0माथुर (आरएचबी),गिरिराज भादरवा (जे0ई0एन0विद्युत), एसवीओ डॉ0 विश्वास कुमार, जवाजा बीसीएमओ प्रतिनिधि डॉ0 दिनेश मेहरा व बीपीएम आशीष मोदी, एकेएच के डिप्टी कन्ट्रेालर एकेएच डॉ0 के0के0 चौहान, शहर यातायात पुलिस इंचार्ज धन्ना सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल तथा वन विभाग, महिला व बालविकास विभाग, अन्य विभागीय अधिकारियों /प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विभागीय गतिविधियों की जानकारी से एसडीओ को अवगत कराया।

error: Content is protected !!