(राजस्थानी संस्कृति की झलक ने यादगार बनाया प्रतियोगिता को)
अजमेर। सी. बी. एस. सी. द्वारा सात राज्यों के लिए आयोजित तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न इवेन्टस के हीट्स तथा फाइनल खेले गए । सभी टीमों ने अपना-अपना बेहतरीन प्रदर्षन करते हुए प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया । विजेेता टीम के द्वारा जहॉं जीत का उल्लास मनाया जा रहा था तो दूसरी ओर हारने वाले प्रतिभागी एवम् उसकी टीम में मायूसी पसर रही थी । मेजबान संस्कृति द स्कूल के स्विमिंग पूल का नजारा बेहद् अदभुत था जहांॅं सैकड़ो की संख्या में तैराक अपने प्रषिक्षकों की मेहनत साकार करने के लिए जी तोड़ कोषिष कर रहे थे । प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रातःकालीन एवम् मध्याहन सत्र में विभिन्न इवेन्ट्स के हीट्स के बाद कुल फाइनल मुकाबले हुए जिनका परिणाम इस प्रकार रहा ।
आज दिनभर के सभी इवेन्ट्स का पारितोषिक वितरण तथा तीन दिन की व्यस्तता के बीच चन्द लम्हें मनोरंजन को देने के लिये लंगा बधु का राजस्थानी लोक संगीत से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा पष्चिम भारत के विभिन्न राज्यों से आई टीमों को राजस्थान की समृद्व कला से रूबरू करवाया गया ।
विद्यालय के खचाखच भरे एमपी थियेटर में जैसे ही लंगा बंधु ने गणेष जी का भजन , के लोक सुर छेडे़ ताली की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा ।इसके बाद केसरिया बालम ,मोर चंग , निम्बूडा ,मस्त कलंदर जैसे प्रसिद्ध गीतों की कलाकारों ने एक के बाद एक ऐसी झड़ी लगायी की श्रोंता मंत्र मुग्ध हो गये । सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. एस. शेखावत ने (डी.आई.जी.पी.सी.आर.पी.एफ.जीसी-2) तथा विषिष्ट अतिथि वी.के षर्मा(प्राचार्य राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल,अजमेर ),संजय तिवारी ( प्राचार्य बिरला इन्टरनेषनल स्कूल,किषनगढ )श्री टी.सी माहेषवरी कार्यकारिणी सदस्य व चेयरमैन एम.आई.एस स्कूल) थे । मुख्य अतिथि श्री एम. एस. शेखावत ने कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए संस्कृति द स्कूल को वेस्टज़ोन प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी । विद्यालय के चेयरमैन श्री सीताराम जी गोयल एंव स्कूल निदेषक श्री मुकेष गोयल ने भी कार्यक्रम की सराहना की व प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने कलाकारो के हुनर की प्रषंसा करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 12 छात्रा वर्ग- अषिन वरगिस , विलासपुर
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 16 छात्रा वर्ग , 1. युगान्धरा राजेन्द्र
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 16 छात्र वर्ग- समरप्रताप ,षिषु कुँज स्कूल
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 14 छात्रा वर्ग – निष्ठा अग्रवाल ,डी. पी.एस
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 14 छात्र वर्ग -.गौरव विठौबा
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 19 छात्रा वर्ग ¬- वृन्दा वरित
50मी बेक स्ट्रोक अण्डर 19 छात्र वर्ग -अभिसार वर्मा
100मी बटरफ्लाई अण्डर 14 छात्र वर्ग – परम विराठे
100मी बटरफ्लाई अण्डर 14 छात्रा वर्ग -संमिधा योगेष
100मी बटरफ्लाई अण्डर 16 छात्र वर्ग – संदीप हसर , डी. पी.एस भोपाल
100मी बटरफ्लाई अण्डर 16 छात्रा वर्ग – रूतुजा ,भवनस नागपुर
100मी बटरफ्लाई अण्डर 19 छात्रा वर्ग – वेदेही , पुने
100मी बटरफ्लाई अण्डर 19 छात्र वर्ग – षुभम उपाध्याय , इन्दौर
4’50 मेडले रिले अण्डर 12 छात्रा वर्ग – सेंट जेवियर स्कूल जयपुर
4’50 मेडले रिले अण्डर 12 छात्र वर्ग – भारतीय विद्यााभवन जयपुर
4’100 मेडले रिले अण्डर 14 छात्रा वर्ग – एमरेल्ड हाइटस ,स्कूल
4’100 मेडले रिले अण्डर 14 छात्र वर्ग- स्कूल ऑफ स्कालर्स ,नागपुर
4’100 मेडले रिले अण्डर 16 छात्रा वर्ग- एम जी डी गर्ल्स जयपुर
4’100 मेडले रिले अण्डर 16 छात्र वर्ग- षिषु कुँज स्कूल ,पिलानी
4’100 मेडले रिले अण्डर 19 छात्रा वर्ग- सेंट जेवियर स्कूल जयपुर
4’100 मेडले रिले अण्डर 19 छात्रा वर्ग- विद्यानिकेतन बिरला स्कूल पिलानी
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 14 छात्रा वर्ग -.हिमानी फडके ,संजुबा हाई स्कूल
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 14 छात्र वर्ग -.करन धर्माधिकारी डी. वाय पी कोलहापुर
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 16 छात्रा वर्ग – रूतुजा ,भवनस नागपुर
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 16 छात्रा वर्ग – अनुज कीटुर, सिमबॉयसिसि स्कूल
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 19 छात्रा वर्ग – सिद्धि कोटवाल , सिमबॉयसिसि स्कूल नासिक
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 19 छात्र वर्ग – षुभम उपाध्याय ,एडवांस एकेडमी , इन्दौर
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 12 छात्रा वर्ग – मेघना अवधुत पूने
100 मी फ्री स्टाइल अण्डर 12 छात्र वर्ग – यष सिंह , इन्टरनेषनल पब्लिक स्कूल
