एक किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक विकाश के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन मगरमच्छ अभियान के तहत पुलिस थाना क्लॉकटावर में चून्नाराम आई.पी.एस (पी) सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय वृत दक्षिण अजमेर के निदेर्शानुसार अपराधो पर अकुंश लगाने हेतु थाना स्तर पर थानाधिकारी रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. के नेतृत्व मे दयान्नद शर्मा, हैड कानि. डुॅगाराम, जगदीश, सियाराम, की एक विशेष टीम गठित की गयी मुखबीर ईतला मिली की तोपदडा चुन्ना भट्टा चौरहा पर एक व्यक्ति जिसके पास अवैध मादक पदार्थ है उक्त ईतला पर रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. मय जाप्ता मोके पर पहुचे जिस पर एक उक्त व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मदनलाल पुत्र नारायण जाति भाभी उम्र 46 साल निवासी तोपदडा थाना क्लॉक टावर अजमेर के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया वापसी पर मुकदमा.न. 237/15 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मन.प्रभावी पदार्थ अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

स्मेक पीता हुआ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना सिविल लाईन में थानाधिकारी हनुमानाराम पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर ने बताया कि हमराह जाप्ता पुसाराम, विजेन्द्र सिंह, चालक के गश्त ईलाका करता हुआ रोडवेज बस स्टेण्ड पहुॅचा । जहा स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के बास बनी दिवार की आड मे एक व्यक्ति कुछ पीता हुआ नजर आया, जिसके पास जाकर पूछने पर व्यक्ति ने स्वंय स्मैक पीना बताया व अपना नाम शिव प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. रामपाल शर्मा, ब्राहम्ण, 55 साल, नि0- दाधिच भवन के पास बडौदा बैंक के सामने वाली गली किशनगढ थाना मदनगंज, अजमेर बताया। जिसका उक्त कृत्य अपराध की श्रेणी मे आने पर गिरफतार किया जाकर थाना पर प्रकरण संख्या 443/15 धारा 8/27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया ।

अवैध शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा एएसआई रामदयाल पुलिस जाप्ता मनोहरलाल बलराम व सावर लाल के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम बलवन्त सिह पुत्र चन्द्र सिह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी रामावास पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किये गये । तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0265/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

अवैध शराब बरामद व आरोपी फरार
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब बेचने वालो की धरपकड के अभियान के तहत पुलिस थाना पुष्कर मे उनि0 तेजाराम प्रोबेषनर ने राजकीय चिकित्सालय पुष्कर के सामने अवैध देषी शराब के 51 पव्वे बरामद किये। अभियुक्त इन्द्र पुत्र भैरूनाथ जाति नाथ निवासी गांछा मोहल्ला बडी बस्ती पुष्कर जिला अजमेर मौका देखकर फरार हो गया। जिसकी तलाष जारी है। इस संबंध मे थाना पर मु0नं0 256/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना सावर में दोराने गस्त मुल्जिम नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी सांसी बस्ती सावर थाना सावर जिला अजमेर नामक व्यक्ति से 39 पव्वे देषी षराब के बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया। तथा मुल्जिम को पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सदर मंे बाबूलाल दातारसिंह सुखवीर मय प्राइवेट वाहन के थाना जुरायम कंटोल हेतू मय इनवेस्टीगेष बॉक्स के थाने से रवाना होकर गस्त करता हुआ ग्रााम ष्यामगढ के पास पहुचा जहा पर मुखबीर खास ने इतला दी कि एक व्यक्ति चौराहे पर खडा होकर सफेद कटटे मे अवैध ष्षराब बेचने के लिए खडा है। । जहा पर एक व्यक्ति मुखबीर द्वाारा बताये हुलैये का हाथ मे कटटा लिये खडा था। जिसको चैक किया तो 58 पव्वे षराब के भरे थे ।जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम जमनालाल जाति मेहरात पुत्र नसीबा निवासी ष्यामगढ पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना बताया ।आदि पर मुकदमा न0 422/15 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सदर में राजेन्द्रसिंह ,हनुमान ,प्रेमपाल मय सरकारी वाहन के थाना वास्ते गस्त जुरायम कंटोल हेतू मय इनवेस्टीगेष बॉक्स के थाने से रवाना होकर गस्त करता हुआ ग्रााम ष्यामगढ के पास पहुचा जहा पर मुखबीर खास ने इतला दी कि मसूदा रोड पर बनी दुकानो के सामने एक व्यक्ति खडा होकर सफेद कटटे मे अवैध षराब बेचने के लिए खडा है मसूदा रोड पर बनी दुकान के सामने पहुचे । जहा पर एक व्यक्ति मुखबीर द्वाारा बताये हुलैये का हाथ मे कटटा लिये खडा था। जिसको चैक किया तो 60 पव्वे षराब के भरे थे ।जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम हाकम काठात पुत्र सायर जाति मेहरात निवासी गैनारामपुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना बताया ।आदि पर मुकदमा न0 423/15 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज कर किया गया

अवैध हथियार सहित दांे आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये गये विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना मांगलियावास में मुल्जिम मुन्ना पुत्र देवा जाति कहार निवासी नदी प्रथम सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के एक धारदार छुर्रा लेकर घुमने पर छुर्रे को जरिये फर्द जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार कर मु.नं. 170/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना किषनगढ में ये मुखबीर सूचना मिलने पर एक टीम का घठन किया जाकर थानाधिकारी जाब्ता के मुताबिक ईतला के सरवाडी गेट के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति आम सडक पर धारधार तलवार के साथ घुमता हुआ नजर आया, जिसको रोककर धारधार हथियार तलवार के लाईसेस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर उसका नाम पता पुछा तो उसने ने अपना नाम कालू उर्फ रोषन पुत्र भगचन्द जाति गुर्जर उम्र 20 साल नि0 सरवाडी गेट पुराना षहर किषनगढ जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर धारधार तलवार को लेकर घूमने के कारण धारा 04/25 शस्त्र अधि0 की हद में पहुचने पर गिरफ्तार किया गया। मु0न0 270/15 में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना दरगाह के सउनि0 बालुराम जाप्ता द्वारा अवैध रूप से निर्धारित माप से अधिक माप का छुरा लेकर घुमते पाये जाने सैयद ताज मोहम्म्द पुत्र सैयद जुनेद अहमद चिश्ती उम्र 26 साल निवासी साबरी गली सिलावट मोहल्ला थाना दरगाह जिला अजमेर को 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफतार किया जाकर छुरा को जप्त किया गया।

गुमशुदा व्यक्ति की तलास जारी
पुलिस थाना अलवर गेट में उषा रानी पत्नी टीकमचन्द्र उम्र 46 साल जाति कोली निवासी जादूगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि मेरा पति एसबीबीजे बैक के एटीम रेल्वे अस्पताल के पास मे रात्रि मे गार्ड की नौकरी करता था मेरा पति रात्रि को नोकरी कर सुबह करीबन 6.15 बजे घर आये उसके बाद आराम किया फिर करीबन 9 बजे मेेरे को बिना बताये संतोष माता की किताब व चैन लेने बाहर गये जो आज दिन तक वापस नही आये मैने पूरे रिस्तेदारो मे मिलने जुलने वालो के तलाश कर ली है कही नही मिला है मेरा पति गुम हो गया है रिपोर्ट करती हुॅ कार्यवाही करे मेरे पति के मोबाईल नम्बर 9261424883 है।आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 25/2015 पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर पर दर्ज कर तलाश जारी है।

कुए में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा मंे राजु पुत्र सुखेदव जाति माली उम्र 46 साल निवासीकुम्हार मौ. मसूदा थाना मसूदा ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की मेरा काका नोरत पुत्र बालु जाति माली उम्र 50 साल निवासी कुम्हार मौ मसूदा थाना मसूदा अजमेर जो कुए पर मषीन पलाने व निगरानी करने के लिए गया हुआ था। तब मषीन का रस्सा व पाईप ठीक करते समय पॉच फिसलने से कुए में गिरने से मृत्यु हो जाना जिस पर मर्ग नं 33/15 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज किया गय

पानी में डुबने से एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना सरवाड में मृतक षिवराज पुत्र रामकिषन जाट उम्र 35 निवासी सांगानेर थाना सरवाड जिला अजमेर की खैत के कुए मे गिरने से पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर मर्ग नं.22/15 में दर्ज

गोवंश को कत्लखाने ले जाते हुए तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड मे जरिये टेलिफोन इतला मिली की ग्राम गोयला मे पावर हाउस के पास तीन व्यक्तियो ने एक ट्रक मे गोवंष भर रखा हैै।जिसको जल्दी लेकर जाने की फिराक में है । आदि इतला पर आई सी थाना स0उ0 नि0 रामगोपाल विनोद कुमार , सूरज जीप सरकारी के गोयला पहुचे जहां इतला अनुसार एक ट्रक व तीन व्यक्ति जिन्हे घेरा देकर पकडा जिस पर मुल्जिम 1 रंगलाल पुत्र मगनाराम जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नाडी खैडा थाना मसूदा जिला अजमेर ,2 लक्ष्मण पुत्र भंवरलाल गुजर उम्र 25 साल निवासी नरसिंहपुरा जोन्सगंज थाना रामगंज अजमेर ,3 गणेष पुत्र गोकुल जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी भैरूखैडा थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। व गोवंष कुल गाये 10 जिनमे 7 गाये लाल रंग की ,2 गाये सफेद रंग तथा 1 गाये काले रंग की , को ट्रक से मुक्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया व विष्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ता दषरथ कुमार पुत्र रामदेव साहु जाति तेली उम्र 28 साल निवासी तेलीयान मन्दिर के पास केकडी थाना केकडी जिला अजमेर को जरिये फर्द अस्थाई सुपुर्दगी के सुपुर्द किया गया। तथा मुकदमा नं. 267/15 धारा 3,5,6,8 (1) राज0 गोवंष पशु अधिनियम 1995 दिनांक 4.10.2015 मे दर्ज किया गया ।

मारपीट के आरोप में सात आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशों पर पुलिस थाना मदनगंज ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए रचना एसआई प्रोब. टीम द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 282/15 ध143,341,323,504,452,336 भादस मे मुल्जिमान 1. रामूराम मेघवाल पुत्र बाबुलाल जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी करणी नगर बागरिया बस्ती राजारेडी मदनगंज 2. रणजीत पुत्र कल्याण सिंह जाति दरोगा उम्र 18-1/2 साल निवासी गणेष नगर राजारेडी मदनगंज 3 बलवीर पुत्र अर्जुन लाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी दीपक नगर राजारेडी मदनगंज 4. सुरेष पुत्र श्री मांगी लाल जाति मेघवाल उम्र 18-1/2 साल निवासी देवजी के मन्दिर के पास राजारेडी मदनगंज 5. सुनील टांक पुत्र कैलाष जाति टांक उम्र 24 साल निवासी दीपक नगर मिर्जा बावडी लिंक रोड मदनगंज 6. सुभाष उर्फ सुनील पुत्र चांदमल जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी रजिया कांलोनी राजारेडी मदनगंज 7. संावन टांक पुत्र औमप्रकाष जाति कलाल उम्र19 साल निवासी दीपक नगर मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।

शांति भंग में 12 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना मांगलियावास में क्षैत्र में जरायम कन्ट्रोल गस्त के दौरान थाना पर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी।महिपाल पुत्र बाबू राम जाति ष्नोई उम्र 27 सालसुभाष पुत्र भीमाराम जाति विष्नोई उम्र 25 लक्ष्मण पुत्र बुदाराम जाति विष्नोई उम्र 22 सालमांगीलाल पुत्र श्री मोहन राम जाति विष्नोई उम्र 18 साल समस्त निवासीगण भीकमकोर थाना औसिया जिला जोधपुर को षान्ति भंग करने पर धारा 109,151 जा.फौ. में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. तुलसीराम पुत्र शेषकरण जाति जीनगर उम्र 68 साल निवासी मोची मौहल्ला श्याम नगर, फाय सागर रोड अजमेर 2.छगनलाल पुत्र पन्नालाल जाति मोची उम्र 42 साल निवासी मोची मौहल्ला, श्याम नगर अजमेर 3. धनराज पुत्र गोपाल जाति नायक उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरोल थाना बोराडा अजमेर 4. राजुराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम मांगलोदा जिला नागौर 5. रघुबीर सिंह पुत्र रतन सिंह जाति सिख उम्र 52 साल निवासी चटाईगंज, अजमेर 6. गुरूजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 27 साल निवासी चटाई गंज अजमेर कों धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना जवाजा में जरिये टेलिफोन इतला मिली की ग्राम सोनियाना मेे एक व्यक्ति झगडा कर रहा है। आदि इतला पर थानाधिकारी जाप्ते के रवाना होकर सोनियाना पहूंचा जहां एक व्यक्ति मोती सिह पुत्र रुप सिह जाति रावत निवासी सेानियाना थाना जवाजा को जरिये फर्द मौके पर ही अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया । व ग्राम थोरिया खेडा अनाकर से जरिये टेलिफोन सुचना मिली की एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ शरार पीकर मारपीट कर रहा उक्त सुचना पर ग्राम थोरिया खेडा पहंुच कर सोहन सिह पुत्र हुकम सिह जाति रावत निवासी थोरिया खेडा अनांकर थाना जवाजा के मकान पर पहुचा जहा सोहन सिह अपने बच्चो व पत्नि के साथ मारपीट करने पर उतारु हो रखा था जिसे काफी समझाया नही माना जिसको जरिये फर्द धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया ।

स्कापियो की टक्कर से मोटर साईकील सवार की मौत
पुलिस थाना रूपनगढ में सड़क दुर्घटना में रणजीत सिंह पुत्र रामचंद्र की मोटर साईकील व स्कापियो की टक्कर से रणजीत सिंह की मृत्यु हो गयी जिस मुकदमा नम्बर 137/15 धारा 279,304ए आईपीस में दिया किया गया। ं

मिषन मदमस्त मे 162 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 2, जवाजा 2, श्रीनगर 1, रामगंज 4, मदनगंज 5, गेगल 1,क्रिंष्चनगंज 2, ब्यावर सिटी 5,किषनगढ 2,कुल,23, 510 कि कार्यवाही में थाना, जवाजा 3, श्रीनगर 2,रामगंज 2, मांगलियावास 2, बान्दरसिदंरी 1, गेगल 1,रूपनगढ 5, अरांई 2,कुल 23 ,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 1, जवाजा 2 , श्रीनगर 2, सरवाड 2, रामगंज 4, मदनगंज 1, मांगलियावास 2 , गंज 1, क्रिंष्चनगंज ब्यावर सिटी 3 ,14 दरगाह 3,कोतवाली 2, श्रीनगर 2, ,किषनगढ 2 ,कुल 35 , अन्य पुलिस एक्ट मे थाना ,जवाजा 4 रामगंज 4, बान्दरसिदंरी 2, दरगाह 3, ,किषनगढ 6, कुल 19,207 कि कार्यवाही मे थाना ब्यावर सिटी 5,कुल 05

षांति भंग मे 47 गिरफ्तार
थाना जवाजा 2,मसुदा 5, श्रीनगर 1,अलवर गेट 1, मदनगंज 1,केेकडी 1, मांगलियावास 13, गंज 6,क्रिंष्चनगंज 2, कोतवाली 5,ब्यावर सदर 15, कुल 47
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना मांगलियावास 1,दरगाह 1, ,किषनगढ 1, कुल 03
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना सिविल लाईन 1, क्लॉक टावर 1, कुल 02
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना पुष्कर 1,जवाजा 1,सावर 1, ब्यावर सदर 02 ,कुल 05

error: Content is protected !!