स्वच्छता का संदेश दिया नुक्कड़ नाटक ने

साफ-सफाई रखेंगे तो स्वस्थ होगा जीना
DSC02049अजमेर/लायन्स क्लब आस्था और नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आज 6 अक्टूबर, 2015 मंगलवार को शाम 5.30 बजे बजरंगगढ़ चौराहे पर रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘ये है अजमेर‘ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से यह बताय गया कि सड़क पर कचरा फेंकने से किसी के कपड़े खराब हो सकते हैं, केले के छिल्के फैंकने से कोई बुजुर्ग फिसलकर गिर सकता है। नाटक में यह भी दर्शाया गया कि सड़कों पर नालियों का गन्दा पानी फैलने पर हम सभी नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि हमारी फेैंकी पालीथीन की थैलियों के कारण ही नालियां जाम होती हैं। नाट्य संयोजन अंकित शांडिल्य ने किया तथा दीपिका वैष्णव, निर्मल सहवाल, हर्षुल मेहरा, लखन चौरसिया, दीपिका अरोड़ा, मोहित कौशिक, नितेश माथुर, दिनेश खण्डेलवाल, भवानी कुशवाह व सुधीर सतरावला ने प्रभावी अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। आकर्षक गीतों से सजे इस छोटे से नुक्कड़ नाटक का स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहे नागरिकों को स्वच्छता के प्रति कर्तव्य का बोध कराया। अंत में सूत्रधार के सुर में सुर मिलाते हुए दर्शकों ने भी शहर को साफ रखने का संकल्प लिया। ‘स्वच्छता सेवा अभियान‘ के तहत प्रस्तुत इस नाटक के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शशिकान्त वर्मा, सचिव महेन्द्र जैन, संयोजक आर बी गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे। ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आस्था द्वारा चलाये जा रहे इस मनोरंजक नाटक का आयोजन रखा गया है।
आर.बी.गुप्ता
जनसंपर्क अधिकारी
लायन्स क्लब आस्था, अजमेर
संपर्क- 9462508319

error: Content is protected !!