पुष्कर में मोसमी बीमारियों का प्रकोप

अस्पताल में लग रही हे मरीजो की भारी भीड़
स्टाफ की कमी के कारण मरीज हो रहे हे परेशान

पुष्कर सहित आस पास के क्षेत्रो में मोसमी बीमारियों के चलते एक मात्र सरकारी अस्पताल में मरीजो की भारी भीड़ लग रखी हे वही दूसरी तरफ अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ने के बावजूद चिकित्सा प्रशासन कितना लापरवाह हो रखा हे इसका नमूना आपको अस्पताल में देखने को मिल जायेगा। अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते मरीजो को पर्ची डॉ और दवाइयों के लिए घंटो लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा हे सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो हे की इस क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में ए एन एम तक का पद रिक्त होने के कारण ए एन एम का कार्य जी एन एम को देखना पड़ रहा हे नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते अस्पताल के हालात खराब हो रखे हे। मरीजो को अपने इलाज के लिए अस्पताल में दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही हे । यही नही अस्पताल में संसंधानो के अभाव में छोटे मोटे केस को भी अजमेर रेफर कर देते हे अस्पताल का भवन तो काफी बड़ा बना दिया लेकिन स्टाफ और संसाधनों के अभाव में सभी धुल झोंक रहे हे ।महिला गायनिक चिकित्सक नही होने से भी पुष्कर सहित आस पास की महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे। यह नही की अस्पताल का कोई निरिक्षण करने नही आते हे। आते सब हे मगर सब ओपचारिकता पूरी करके चले जाते हे होता जाता कुछ नही।इस मामले में सी एम एच ओ लक्ष्मन हर्चंदानी से बात की तो उन्होंने कहा की शीघ्र ही अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार लाया जायेगा।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!