एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘हेल्थकेयर एंड वेलनेस ऑफ वूमेन’’

IMG_20151006_074310_1IMG-20151005-WA0015मंगलवार 6 अक्टूबर को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में फोर्टिस एवं लाइफ केयर हॉस्पीटलों के तत्वाधान में ‘‘महिलाओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य की देखभाल’’ (हेल्थकेयर एंड वेलनेस ऑफ वूमेन) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार, एम. एल. ए. नागौर, प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एम. एल. एस. यूनिवर्सटी, उदयपुर ने महिलाओं के स्वास्थ्य की गंभीरता को रेखांकित करते हुए जनचेतना जाग्रत करने पर जोर दिया और इस प्रयास के लिए प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू जी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डॉ. विनिता पाटनी ने कार्यक्रम में महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न रोगों जैसे, सर्वाइिकल व ब्रेस्ट केंसर, ऑस्टिओपोटोसिस, स्पोर्टस इंजरीस, तनाव, अवसाद, कुपोषण व गायनिक समस्याओं के लक्षण, बचाव व उपचार पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. स्मिता वैद्य ने सर्विकल कैंसर (गर्भाशय केंसर) व स्तन कैंसर के कारणों, लक्षणों व रोकथाम के लिये प्रयुक्त एचपीवी टीके की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अरूण चाहर ने तनाव, अवसाद व कुपोषण से बचाव व समाधान पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को परिवार के साथ स्वयं पर भी ध्यान देने की सलाह दी। डॉ. विक्रम शर्मा ने महिलाओं को व्यायाम व खेल गतिविधियों को जीवन चर्चा में सम्मिलित करने का परामर्श देते हुए खेलों व व्यायाम के दौरान होने वाली शारीरिक चोटों व समस्याओं का उपचार व समाधान विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अन्य विशेषज्ञों डॉ. तरूण पाटनी, डॉ. विशाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनिता पाटनी ने भी महिलाओं को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण पर प्रकाश डाला। अंततः कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती डॉ. सीमा माहेश्वरी, डॉ. सरोजबाला गुप्ता व श्रीमती नीतू राठौड़ ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों व प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी महिलाओं के कल्याण हेतु कार्यशालाएॅ आयोजित करते रहने का संकल्प लिया और प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू जी ने महिलाओं के कल्याण हेतु सतत् प्रयासरत रहने की प्रेरणा देकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुश्री श्वेता त्रिपाठी
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!