स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता ने बनाया स्वच्छता चेम्पियन

15 दिनों में बस्ती के सभी घरों में करवाया शौचालय का निर्माण
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार करेगा बुधवार को सम्मानित

cdअजमेर। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं प्रण लेकर स्वच्छ भारत मिषन योजना में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए ग्राम पंचायत गनाहेड़ा निवासी मदननाथ कालबेलिया को भारत सरकार ने राज्य का स्वच्छता चेम्पियन घोषित करते हुए बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री विरेन्द्रसिंह सम्मानित करेगें।
जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने बताया कि स्वच्छ भारत मिषन योजनान्तर्गत खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में गनाहेड़ा ग्राम पंचायत की कालबेलियां बस्ती के निवासी मदननाथ कालबेलियां द्वारा जिला कलक्टर डा. आरुषी मलिक की प्रेरणा से कालबेलियां बस्ती को पन्द्रह दिनों में खुले से शौच मुक्त कर सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा दिया। मंगलवार को राज्य स्वच्छता चेम्पियन मदननाथ कालबेलियां नई दिल्ली सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए स्वच्छता मिषन के जिला समन्वयक दिनेष कुमार वर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी बालसिंह रावत के साथ रवाना हो गया है।
यू चला स्वच्छता चेम्पियन का मिषन:- 24 अगस्त 2015 को ग्राम पंचायत गनाहेड़ा के आईटी सेन्टर में जिला कलक्टर डा. आरुषी मलिक, एसीईओं जगदीषचन्द हेड़ा, एसडीओ हीरालाल मीणा, विकास अधिकारी गोत्तमराम चौधरी, तहसीलदार गजेन्द्रसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी बालसिंह रावत एवं सरपंच अनिता मेघवंषी के समक्ष स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 70 घरो की कालबेलियां बस्ती में 15 दिनों में शौचालय निर्माण नही कराने पर अपनी मुछे मुड़वा लेने का प्रण लिया था। बड़ी-बड़ी मुछे रखने वाले मदननाथ ने कालबेलियां बस्ती की बैठक बुलाकर अपने प्रण के बारे में सबको अवगत कराते हुए प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर 70 घरो में षौचालय का निर्माण कराकर ही दम लिया। 23 सितम्बर 15 को जिला कलक्टर सभागार में स्वच्छ भारत मिषन भारत सरकार नई दिल्ली के निदेषक डा. निपुन विनायक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक में अजमेर जिला कलक्टर डा. आरुषि मलिक द्वारा प्रजेन्टषन के दौरान पीसांगन पंचायत समिति की कालबेलियां बस्ती निवासी मदन नाथ कालबेलिया द्वारा किये गए प्रयास की सराहना की गयी थी। मदननाथ द्वारा किये गए प्रण एवं प्रयास को स्वच्छ भारत मिषन भारत सरकार नई दिल्ली के निदेषक डा. निपुन विनायक द्वारा भारत सरकार को अवगत कराया। जिससे भारत सरकार द्वारा मदननाथ कालबेलियां द्वारा किये स्वच्छ भारत मिषन के प्रयास की सराहना करते हुए बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रिय मंत्री बिरेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!