बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु फीस जमा करवाने की तिथि 9 तक बढ़ाई

mds univercity 1अजमेर। पी.टी.ई.टी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि आज बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि होने से बैंक में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई तथा बैंक प्रशासन को फीस जमा करने हेतु काफी मशक्कत करनी पड़ी इस हेतु बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु फीस जमा करवाने की तिथि 09 अक्टूबर तक के लिये बढ़ा दी गई है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अब नई तिथियों के अनुसार अभ्यर्थी दिनांक 08 अक्टूबर 2015 तक अपना चालान एवं अलॉटमेन्ट लैटर पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट से प्रिन्ट कर सकेंगे तथा दिनांक 09 अक्टूबर 2015 तक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में 24000/- रू. जमा करवा सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि फीस जमा करवाने की तिथि वृद्धि के साथ ही महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि भी 12 अक्टूबर 2015 को सायं 5.00 बजे तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि अब इस सम्बंध में कोई तिथि वृद्धि नहीं की जायेगी अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना शीघ्रातीशीघ्र बैंक में अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाएं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अब तक लगभग 90000 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अलॉटमेन्ट लैटर प्रिन्ट किये जा चुके हैं जिसमें से 78000/- अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाया जा चुका है। तथा लगभग 50000 अभ्यर्थी महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं।
पी.टी.ई.टी. कार्यालय में महाविद्यालय स्थानान्तरण हेतु कई आवेदन प्राप्त हो रहे हैं किन्तु प्रो. सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार का स्थानान्तरण, पारस्परिक स्थानान्तरण, महाविद्यालय परिवर्तन पी.टी.ई.टी. कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है। अतः अभ्यर्थी इस संबंध में पत्र व्यवहार अथवा पी.टी.ई.टी. कार्यालय में तिथि वृद्धि की सूचना वैबसाईट www.ptet2015.org, www.ptet2015.com पर डाली जा चुकी है तथा अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो पी.टी.ई.टी. कार्यालय के दूरभाष संख्या 2787083 पर अथवा हैल्पलाईन नं. 7728833542 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा पी.टी.ई.टी. 2015 की ईमेल आई.डी. [email protected] पर भी ई-मेल भी कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक, पी.टी.ई.टी. 2015

6 thoughts on “बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु फीस जमा करवाने की तिथि 9 तक बढ़ाई”

  1. mera b.ed 1st year me addmission ho h pr mujhe apna college badal kar dusra college me addmission lena kya m b.ed college badal sakta hu sir plz iska reply dena sir

Comments are closed.

error: Content is protected !!