राज्यपाल ने आंचल कुमावत को प्रदान किया स्वर्ण पदक

probeawar-pic-2ब्यावर, 6 अक्टूबर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने दीक्षान्त समारोह में ब्यावर की धरती से जुड़ी सुश्री आंचल कुमावत को बीसीए 2010 में विश्वविद्यालय में टाॅपर रहने एवं एमसीए 2013 में विश्वविद्यालय मंे प्रथम स्थान हांसिल करने पर गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि होनहार प्रतिभा की धनी एवं एमडीएस विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी व्याख्याता के रूपमें कार्यरत आंचल कुमावत के ससुर श्री बृजकुमार कुमावत जवाजा ब्लाॅक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनेवड़ी में शिक्षक एवं पति श्री विक्रम कुमावत,काॅल इण्डिया लिमिटेड सम्बलरपुर-उड़ीसा में उप प्रबन्धक की सेवाएं दे रहे हैं। अतः राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह के कर-कमलों द्वारा ब्यावर की आंचल कुमावत को गोल्ड मैडल प्राप्ति को लेकर इनके परिजनों एवं स्थानीय लोगों मेें हर्ष की लहर झलक रही है।

जवाजा में 8 अक्टूबर को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजन
ब्यावर, 6 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक पंचायत समिति जवाजा परिसर में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर प्रवीण कुमार मेहरा ने दी।
जिला उद्योग अधिकारी के अनुसार इस औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में उद्योग स्थापना हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उद्यमी ज्ञापन पार्ट-ा एवं पार्ट-ाा आॅन लाईन, हाथ करघा बुनकरों केलिए क्रेडिट कार्ड, दस्तकारों/आर्टीजन हेतु पहचान पत्रा एवं दस्तकार/ आर्टीजन के लिए बाजार सहायता आवेदन पत्रा तैयार करवाये जाएंगे। स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक अभ्यार्थियों को प्रधानमंत्राी रोजगार योजना के आवेदन पत्रा आॅन लाईन किये जाने की भी जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी।

error: Content is protected !!