11 केवी की एक हजार 273 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई

avvnl thumbअजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की एक हजार 273 किलोमीटर 801 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अगस्त माह तक उदयपुर सर्किल में 244 किलोमीटर 948 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि झुंझुनूं सर्किल मे 169 किलोमीटर 218 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 155 किलोमीटर 475 मीटर, नागौर सर्किल में 140 किलोमीटर 777 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 137 किलोमीटर 174 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 114 किलोमीटर 70 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 85 किलोमीटर 260 मीटर, सीकर सर्किल में 82 किलोमीटर 377 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 68 किलोमीटर 510 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 35 किलोमीटर 624 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 28 किलोमीटर 669 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 11 किलोमीटर 700 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
—000—
टंकण कार्य के लिए मानदेय बढ़ाया
अजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य लेखाधिकारी (आर एण्ड सी) श्री एम. के. जैन ने एक आदेश जारी कर निगम में निजी एजेंसी के माध्यम से टंकण कार्य कराए जाने के लिए मानदेय में बढ़ोतरी की हैं।
आदेश के तहत निगम कम्प्यूटर पर टंकण कार्य के लिए निजी एजंेसी को प्रतिमाह अधिकतम चार हजार पांच सौ रूपए मिलेंगे। जबकि एजेंसी के कम्प्यूटर मशीन सहित टंकण कार्य के लिए अधिकतम छः हजार रूपए मिलेंगे। इन दरों में सर्विस टैक्स सम्मिलित रहेगा। यह आदेश 5 अक्टूबर, 2015 से लागू होंगे।
—000—
बडी हुई सुरक्षा राशि वसूली के निर्देश
अजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य लेखाधिकारी (आर एण्ड सी) श्री एम. के. जैन ने एक आदेश जारी कर समस्त सहायक अभियंताओं/एआरओ को निर्देशित किया है कि वे ऐसे मोबाईल टावर तथा खनन/क्रेशर कनेक्शन जिनकी सुरक्षा राशि बढाई गई हैं, कि वसूली तत्काल करें।
आदेश के तहत ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस देकर राशि वसूल की जाए यदि उपभोक्ता राशि जमा नहीं कराता है तो नोटिस पश्चात् उनका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाए।

error: Content is protected !!