सांसद राठौड़ चेन्नै, महाराष्ट्र और तिरुवनंतपुरम के सरकारी दौरे पर

7 से 12 अक्टूबर तक श्रम संबंधी स्थाई समिति की बैठक
hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ श्रम संबन्धी स्थाई समिति की तत्स्थानिक अध्ययन बैठकों में भाग लेने के लिए आज चेन्नई के लिए रवाना हुए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 7 से 12 अक्टूबर तक चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और मुंबई के दौरे पर रहेंगे। 7 अक्टूबर को चेन्नै में स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर चेन्नै पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड और चेन्नै पत्तन न्यास के मजदूर संघों से बात करेंगे। 8 अक्टूबर को तमिलनाडु में सुरक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा विषय पर डीजी, सीपीडब्ल्यूडी और इंडियन बैंक के चेयरमेन के साथ चर्चा करेंगे। 9 अक्टूबर को तिरुअनन्तपुरम में बारहमासी प्रकृति के कार्यों और सफाई कामगारों की तैनाती के लिए कोच्ची पत्तन न्यास, दक्षिण रेलवे के त्रिवेंद्रम डिवीजन के मजदुर संघों और ईएसआई अस्पताल के अधिकारीयो के साथ चर्चा करेंगे। 10 को हिंदुस्तान न्यूज़ प्रिंट के श्रमिक संघो और चेयरमेन से बात करेंगे। 11 और 12 को मुंबई में रहेंगे। 12 को महाराष्ट्र में एन टी सी मिलों के आधुनिकीकरण और उनके पुनरुद्धार पर अधिकारीयों से तथा कामगारों की तैनाती पर बीएसएनएल के सीएमडी के साथ बैठक करेंगे।

error: Content is protected !!