तीर्थ नगरी पुष्कर में होगी इस बार ऐतिहासिक रामलीला

IMG-20151009-WA0021तीर्थनगरी पुष्कर में ब्रह्म चोक में होने वाली रामलीला हमारे कुछ जागरूक लोगो की पहल पर दो वर्ष बाद पुन शुरू होने जा रही हे 13 अक्टुम्बर से शुर होने जा रही रामलीला की तेयारिया अभी से युद्दस्तर पर चल रही हे ।इस बार कस्बे में ऐतिहासिक रामलीला होगी ।रामलीला में जंहा पुराने कलाकार वापस मैदान में उतर रहे हे तो प्रतिदिन पुष्कर के उभरते कलाकार भी अपनी प्रतिभा दिखान्येगे 15 अक्टुम्बर को कस्बे में गाजे बाजे के साथ शाम को 5.30 बजे से भव्य भगवान रामजी की बारात निकलेगी जिसका तीर्थनगरी के लोग जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत करेंगे ।इसके अलावा दशहरा के दिन मेला मैदान में रावण सहित कुम्भकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले जलगे। इस बार रामलीला के सभी पर्दे दिल्ली से नये आये हे। रामलीला को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमारी जागरूक भाई हरि जी बेधनाथ योगेन्द्र पाठक जितेन्द्र राजकुमार के जी सर सहित कई जागरूक युवाओ की टीम जीजान से तेयारियो में जुट रखी हे। इस बार रामलीला प्रतिदिन लोगो को प्रशाद भी वितरण किया जायेगा।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!