ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे मनाया

20151015_130743 copy20151015_130820 copyमाय क्लीन स्कूल संस्थान की और से गुरूवार को आर्यभट्ट कॉलेज में ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे मनाया गया जिसमे विद्यार्थियों ने हाथो को स्वच्छ व रोगमुक्त रखने का संकल्प लिया !

इस अवसर पर संस्थान के सचिव एवं शिक्षाविद सुरेश माथुर ने ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे का महत्व बताते हुए कहा की यू.एस. सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, यूनिसेफ और कई संस्थानों के प्रयासों से वर्ष 2008 से यह दिवस मनाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य हाथो को स्वच्छ रख कई रोगो से मुक्त रहने हेतु लोगो को प्रेरित करना है ! दैनिक दिनचर्या के दौरान बिना हाथ धोये भोजन ग्रहण करने व गंदगी के कारण दस्त व निमोनिया से कई बच्चे ग्रसित हो जाते है जिसके परिणाम स्वरुप विश्व में हर साल लगभग 18 लाख बच्चो की मृत्यु हो जाती है ! मात्र साबुन से नियमित हाथ धोने से 30 प्रतिशत बीमारियो से दूर रहा जा सकता है !
माथुर ने विद्यार्थियों से इस आदत को अपनाने की अपील करते हुए अनुरोध किया की समूह बना कर या व्यक्तिगत स्तर पर जन जन तक नियमित साबुन से हाथ धोने की आदत अपनाने के लिए मुहिम चलानी चाहिए ! उन्होंने इस मौके पर बच्चो से कई सवाल भी पूछे जिनके जवाब में कई सुझाव निकल कर सामने आये! प्रविष्ठ यादव और सीताराम के सुझावों को सर्वाधिक सराहा गया और विद्यार्थियों ने न सिर्फ हाथ धोना बल्कि अपने व आस पास के वातावरण को स्वच्छ बना कर शहर को साफ़ सुथरा बनाने का संकल्प भी लिया !
संस्थान के अध्यक्ष रमेश ब्रम्हवर ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा की प्रत्येक नागरिक जब तक खुद सफाई के लिए जागरूक नहीं होगा तब तक स्वच्छ भारत का सपना साकार नहीं होगा !
संस्थान के सदस्य दीपक शर्मा ने कहा की स्वास्थय के साथ हमे अपने इसिहास का भी संरक्षण करना चाहिए ! हमें गर्व होना चाहिए की हम ऐतिहासिक, धार्मिक, भौगोलिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक ख़ूबसूरती वाले अजमेर शहर में रहते है ! अजमेर सरकारी योजनाओ से स्मार्ट सिटी बने न बने, अपने व्यक्तिगत प्रयासों से साफ़ स्वच्छ रख कर हम इसे स्मार्ट बना सकते है ! युवा यदि शहर के विकास में आगे नहीं आये तो यह सिर्फ रिटायर्ड लोगो का शहर बन कर रह जाएगा !

आर्यभट्ट कॉलेज के निदेशक अमित शास्त्री, संगीत प्राध्यापक हेमंत शर्मा व डी. एस. माथुर के सानिध्य में विद्यार्थियों ने नियमित हाथ धोने, सफाई रखने, प्लास्टिक बेग का उपयोग नहीं करने, सड़क पर कचरा नहीं करने व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने की शपथ ली ! मंच संचालन मुकुल शांडिल्य व नेहा शर्मा ने किया !

error: Content is protected !!