मोहर्रम के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

Dargaah 13अजमेर 20 अक्टूबर। मोहर्रम के अवसर पर प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। कायड़ विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल एवं रामप्रसाद घाट और पुष्कर रोड विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी सहायक भू-प्रबंध अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह चैहान को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दरगाह परिसर, मोती कटला प्रशासनिक कैम्प, अन्दर कोट और ढाई दिन का झोपड़ा के लिए कलेक्ट्रेट के तहसीलदार (भू-अभिलेख) श्री इन्दरचन्द गुप्ता तथा देहली गेट से दरगाह, लंगरखाना गली, झालरा, त्रिपोलिया गेट, सोलह खम्बा से निजाम गेट क्षेत्रा के लिए प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री भीमसिंह लखावत होंगे।

error: Content is protected !!