ब्यावर में पेयजल वितरण व्यवस्था

beawar samacharब्यावर, 23 अक्टूबर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ब्यावर शहर को 30 जोन में विभक्त कर 48 घण्टे के अन्तराल में पेयजल का सुचारू व व्यवस्थित वितरण किया जा रहा है जिसके तहत 24 एवं 25 अक्टूबर को विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री संजीव कुमार माथुर के अनुसार शनिवार 24 अक्टूबर को प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक डिग्गी चूनपचान मौहल्ला, किशनगंज प्रथम व द्वितीय, ओमनगर द्वितीय व तृतीय,रेगरान-खटीकान मौहल्ला, नयाबास, भांबीयान मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, इन्द्रा नगर, गोपालजी मौहल्ला, सूरजपोल, नवरंग नगर, अमला मार्ग, डिग्गी चैक, चम्पानगर द्वितीय, विजयनगर रोड़, बलाड रोड़, गहलोत काॅलोनी, श्यामगंज, करबला मार्ग, छावनी, कूकड़ खाना, आनन्द नगर, चम्पानगर प्रथम, एन्थोनी नगर, ओम नगर प्रथम, प्रतापनगर प्रथम, सोमनाथ काॅलोनी, खन्ना काॅलोनी, लेबर काॅलोनी, प्रतापनगर द्वितीय, गणपति नगर, सांखला काॅलोनी, नेहरूनगर द्वितीय, जटिया काॅलोनी, 10इंच लाईन, ओमनगर 10इंच लाईन, अमरी का बाडि़या,गणेशपुरा, गंगा काॅलोनी, सैदरिया प्रथम, जमालपुरा गली नं. 0 से 4,भार्गव काॅलोनी, जमालपुरा गली नं.6 से 9,पंजाबी जीन, सेन्दड़ा रोड़,पृथ्वीराज काॅलोनी, फतेहपुरिया द्वितीय व तृतीय मंे पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 10 से दोपहर2 बजे तक बसन्त काॅलोनी प्रथम व द्वितीय, चैहान काॅलोनी, गुरूद्वारा लाईन में पेयजल वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक चांग चितार रोड़ प्रथम व द्वितीय, महावीर गंज प्रथम व द्वितीय, पुष्करगंज, गणेशपुरा रोड़, बीएम शर्मा नगर एवं मधुकर नगर में पेयजल वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रविवार 25 अक्टूबर को प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक छीपान, लुहारान, पीपलिया बाजार, 5 इंच लाईन, तेजा चैक, ढाबा गली, सनातन मार्ग रायली गली, दर्जी गली, औड़ान चैक, गिरिजाघर रोड़, पाली बाजार, मेवाड़ी बाजार, तेलियान, गुर्जरान, हीरानगर, अभिषेक नगर, मील काॅलोनी, विनोद नगर प्रथम, नेहरूनगर प्रथम, जटिया लाईन, विनोद नगर द्वितीय 10 लाईनें, प्रेमनगर, जालिया रोड़, रामनगर, मुणौत नगर, लोकाशाह नगर प्रथम व द्वितीय, कुन्दन नगर, प्रताप काॅलोनी, सैदरिया द्वितीय, मूलचन्द नगर, गोविन्दपुरा, अम्बेडकर काॅलोनी, मयूर काॅलोनी, महादेव काॅलोनी, जालिया रोड़, ठीकराना, मोतीनगर, सोमानी नगर, आईओसी में पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक गायत्राी नगर, मोतीपुरा बाडि़या, नरसिंहपुरा, दयानगर, भजन नगर, हंस नगर, देलवाड़ा रोड़, अग्रसैन नगर, रीको एरिया, सुराना नगर, मुंशी काॅलोनी, आरएसईबी, सुन्दर नगर, पुष्करगंज, नन्द नगर, संजय नगर, फतेहपुरिया प्रथम में पेयजल वितरण किया जाएगा। दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक हाउसिंग बोर्ड प्रथम, हाउसिंग बोर्ड द्वितीय, हाउसिंग बोर्ड तृतीय, हाउसिंग बोर्ड चतुर्थ, चैधरी काॅलोनी, सज्जन काॅलोनी, कच्छावा काॅलोनी, कैलाश काॅलोनी, आशुनगर में पेयजल वितरण किया जाएगा।
सहायक अभियन्ता श्री माथुर ने बताया कि सोमवार 26 अक्टूबर को प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक डिग्गी चूनपचान मौहल्ला, किशनगंज प्रथम व द्वितीय, ओमनगर द्वितीय व तृतीय,रेगरान-खटीकान मौहल्ला, नयाबास, भांबीयान मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, इन्द्रा नगर, गोपालजी मौहल्ला, सूरजपोल, नवरंग नगर, अमला मार्ग, डिग्गी चैक, चम्पानगर द्वितीय, विजयनगर रोड़, बलाड रोड़, गहलोत काॅलोनी, श्यामगंज, करबला मार्ग, छावनी, कूकड़ खाना, आनन्द नगर, चम्पानगर प्रथम, एन्थोनी नगर, ओम नगर प्रथम, प्रतापनगर प्रथम, सोमनाथ काॅलोनी, खन्ना काॅलोनी, लेबर काॅलोनी, प्रतापनगर द्वितीय, गणपति नगर, सांखला काॅलोनी, नेहरूनगर द्वितीय, जटिया काॅलोनी, 10इंच लाईन, ओमनगर 10इंच लाईन, अमरी का बाडि़या,गणेशपुरा, गंगा काॅलोनी, सैदरिया प्रथम, जमालपुरा गली नं. 0 से 4,भार्गव काॅलोनी, जमालपुरा गली नं.6 से 9,पंजाबी जीन, सेन्दड़ा रोड़,पृथ्वीराज काॅलोनी, फतेहपुरिया द्वितीय व तृतीय मंे पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 10 से दोपहर2 बजे तक बसन्त काॅलोनी प्रथम व द्वितीय, चैहान काॅलोनी, गुरूद्वारा लाईन में पेयजल वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक चांग चितार रोड़ प्रथम व द्वितीय, महावीर गंज प्रथम व द्वितीय, पुष्करगंज, गणेशपुरा रोड़, बीएम शर्मा नगर एवं मधुकर नगर में पेयजल वितरण किया जाएगा।
पेयजल वितरण व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 01462-257362 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
–00–

मच्छरों से बचाव हेतु विभिन्न वार्डाे में फोगिंग
ब्यावर, 23 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों पर नियंत्राण के लिये नगर परिषद द्वारा दैनिक फोगिंग कार्ययोजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डाे में फोगिंग की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार 23 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28,29,30 व 31 में फोंिगंग की गई। इसी क्रम में शनिवार 24 अक्टूबर को वार्ड संख्या 32,33, 34 व 35 में, रविवार 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 36,37,38 व 39 में एवं सोमवार 26 अक्टूबर को वार्ड संख्या 40,41,42 व 43 में फोगिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोगिंग सायंकाल 5 से 8.30 बजे तक की जा रही है जिसकी सूचना माईक सर्विस के माध्यम से क्षेत्रावासियों को दी जाती है।
–00–
जवाजा ब्लाॅक में मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग जारी
ब्यावर, 23 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु शुक्रवार 23 अक्टूबर को जवाजा ब्लाॅक के ग्राम अनाकर, कानपुरा, सुरडि़या, टाॅडगढ़-प्रथम व टाॅडगढ़-द्वितीय में फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा में मौसमी बीमारियों से मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत विभागीय टीम द्वारा शनिवार 24 अक्टूबर को ग्राम सांगरवास व बड़ाखेड़ा में तथा सोमवार 26 अक्टूबर को देवखेड़ा व शिवनगरी में फोगिंग की जाएगी।
–00–
विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
ब्यावर,23 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार 24 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.वी. बलाड़ रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण बलाड़ रोड़, सुरेश नगर द्वितीय, मां अन्नपूर्णा काॅलोनी, जगदीश नगर, मां धनलक्ष्मी नगर, क्रान्ति नगर, संत साहेब काॅलोनी, गणपति नगर, बसंत विहार काॅलोनी, अरिहन्त काॅलोनी, अर्चना काॅलोनी प्रथम,द्वितीय व तृतीय आदि संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।

error: Content is protected !!