ओपन मार्केट स्टाइल में ‘द फाल कलेक्टिव’

थिआ की ओर से पेश की जा रही है पहली एग्जिबिशन, खरीदारी संग क्रिएटिविटी का रंग भरेगी एक अलग किस्म की प्रदर्शनी
the fall cllectiveजयपुर। थिया की ओर से गुलाबीनगरी की फिजाओं में क्रिएटिविटी का रंग भरने के लिए एक अलग किस्म की एग्जिबिशन ‘द फाल कलेक्टिव’ पेश की जा रही है। ओपन बाजार स्टाइल में प्रदर्शित होने वाली इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में खरीदार संगीत, टॉक शो, फैशन, लजीज फूड और वर्कशॉप के जरिए खरीदारी का आनंद ले सकेंगे। 23 अक्टूबर को शिवाजी मार्ग स्थित डिग्गी पैलेस में दोपहर एक बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में खुले बाजार की तर्ज पर करीब 25 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। कार्यक्रम की आयोजक दिविशा खेतान और राशि गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी में नामचीन डिजाइनर्स अपने क्रिएटिव कलेक्शन पेश करेंगे। इनमें अद्या, अमोरिओ, बैकरी आर्ट बाय गौरी, क्राफ्टबोट, देसी गल्र्स, ध्रुप कपूर, कनिका गोयल, ज्वैलरी बाय आस्था जगवानी, निखिल थम्पी, अक्टूबर जयपुर, परिधि जयपुरिया, पाशा बाय दिआ अजमेरा और प्रिंट्स बाय राधिका रावत सहित कई डिजाइनर्स प्रमुख हैं।
‘फैशन, फिएस्ट और एंटरटेनमेंट’ की थीम पर जयपुर में पहली बार आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में राजस्थान के अलावा कोलकाता, मुम्बई और दिल्ली सहित कई बड़े शहरों से पार्टिसिपेंट्स अपने प्रॉडक्ट्स लेकर आ रहे हैं। एग्जिबिशन में आगंतुक फूड्स और म्यूजिक का मजा लेते हुए एक साथ सभी स्टॉल्स से मनचाहे प्रॉडक्ट्स को ट्राई कर सकते हैं। एग्जिबिशन में डिजाइनर्स-ज्वैलर्स के साथ ओपन इंटरेक्टिव सेशन भी आयोजित होंगे। जयपुराइट्स को प्रदर्शनी में कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर और फैशन एसेसरीज के अलावा ऑन द हाउस की ओर से फास्ट फूड की डिफरेंट पैरायटीज देखने को मिलेंगी। प्रदर्शनी का समापन 24 अक्टूबर को रात 12 बजे होगा। एग्जिबिशन में एंट्री नि:शुल्क रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
राशि गोयल, मो.: +91 9811636000
दिविशा खेतान, मो.: +91 8290775090

error: Content is protected !!