विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

beawar samacharब्यावर,27 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते बुधवार 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.वी. उदयपुर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण अमरी का बडि़या, कृषि मंडी, मधुकरनगर, शिवकाॅलोनी प्रथम व द्वितीय, अरिहन्तनगर, जवाहरनगर, महावीर काॅलोनी , रावत काॅलोनी , पुराना आरटीओ आॅफिस, भोपा का बाडि़या,उदयपुर रोड़ चुंगी नाका , एफसीआई गोदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा, भोमाशाह नगर , सत्यम पाॅलोटेक्निकल काॅलेज आदि संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।
–00–
मच्छरों से बचाव हेतु विभिन्न वार्डाे में फोगिंग
ब्यावर, 27 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों पर नियंत्राण के लिये नगर परिषद द्वारा दैनिक फोगिंग कार्ययोजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डाे में फोगिंग की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार मंगलवार 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 44,45 एवं 1 में फोंिगंग की गई। इसी क्रम में बुधवार 28 अक्टूबर को वार्ड संख्या 2,3 व 4 में फोगिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोगिंग सायंकाल 5 से 8.30 बजे तक की जा रही है जिसकी सूचना माईक सर्विस के माध्यम से क्षेत्रावासियों को दी जाती है।
–00–
जवाजा ब्लाॅक में मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग जारी
ब्यावर, 27 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु मंगलवार 27 अक्टूबर को जवाजा ब्लाॅक के ग्राम लसानी,बायला ,व मालपुरा में फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा में मौसमी बीमारियों से मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत विभागीय टीम द्वारा बुधवार 28 अक्टूबर को ग्राम नाईकलां व कुण्डाल में फोगिंग की जाएगी।

error: Content is protected !!