विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

beawar samacharब्यावर,29 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार 30 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण सेन्टपाॅल स्कूल, लोकाशाह नगर प्रथम व द्वितीय, प्रताप काॅलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन काॅलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा काॅलोनी, मुणौत काॅलोनी, कृष्णा काॅलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्द्धमान काॅलेज, ओम नगर, शास़्त्राी नगर, रामनगर, फतेह नगर, मेवाड़ी गेट बाहर का एरिया, विट्ठल बस्ती आदि संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।
–00–

खनन श्रमिकों के हितार्थ स्वास्थ्य परीक्षण व निदान शिविर जवाजा में 31 अक्टूबर को
ब्यावर, 29 अक्टूबर। खनन कार्याे में नियोजित श्रमिकों के हितार्थ 31 अक्टूबर शनिवार को राजपूताना माईन आॅनर्स एण्ड मिनरल मर्चेण्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में राजकीय चिकित्सालय जवाजा में स्वास्थ्य परीक्षण व निदान शिविर आयोजित होगा।
एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राधावल्लभ माहेश्वरी के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण व निदान शिविर के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा खनन कार्याे में नियोजित श्रमिकों की रक्त जांच, एक्स-रे व ईलाज हेतु दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी। श्री माहेश्वरी ने जवाजा खनन क्षेत्रा के पट्टाधारियों से अपनी खानों के श्रमिकांे को राजकीय चिकित्सालय जवाजा मंे लाने का अनुरोध किया है जिससे खनन श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच व निदान किया जा सकंे।
–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 2 नवम्बर को
ब्यावर,29 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक तय कार्यक्रमानुसार नवम्बर माह के प्रथम सोमवार 2 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे उपखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित होगी। उपखण्ड अधिकारी श्री मेहता के अनुसार विभागीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारीगण आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
–00–

मच्छरों से बचाव हेतु विभिन्न वार्डाे में फोगिंग
ब्यावर, 29 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों पर नियंत्राण के लिये नगर परिषद द्वारा फोगिंग कार्ययोजना के तहत 29 अक्टूबर को वार्ड संख्या 5,6 व 7 में फोंिगंग की गई। आयुक्त नगर परिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों पर नियंत्राण हेतु गत 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दैनिक फोगिंग कार्ययोजना के तहत ब्यावर शहर के विभिन्न वार्डाे में फोगिंग की गई।
–00–

जवाजा ब्लाॅक में मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग जारी
ब्यावर, 29 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु गुरूवार 29 अक्टूबर को जवाजा ब्लाॅक के ग्राम जैतगढ बामनिया व सरवीना में फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा में मौसमी बीमारियों से मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत विभागीय टीम द्वारा शुक्रवार 30 अक्टूबर को ग्राम गाफा व दपाली में तथा शनिवार 31 अक्टूबर को जवाजा व माथूवाड़ा में फोगिंग की जाएगी।

error: Content is protected !!