फार्म हाउस पर दबिष, देह व्यापार करने के आरोप में 17 गिरफ्तार

जिला स्पेषल टीम व थाना गंज ने की संयुक्त कार्यवाही
IMG-20151101-WA0064IMG-20151101-WA0060पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्दंेषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना गंज में दिलीप सैनी वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह को जिला स्पेषल टीम के सउनि विजय सिंह मय महिपाल, मनोज, रतन सिंह , मनोहर ने उपस्थिति थाना दरगाह अजमेर होकर ईत्तला दी कि जरीए मुखबिर खास से हमें ईत्तला मिली है कि फायसागर रोड स्थित आनन्द गोयल के फार्म हाउस पर जयपुर की तन्नू खान नाम की महिला अपने साथ जयपुर से लाई हुई लडकियों से वैष्यावृति कराकर अनैतिक रूप से देह व्यापार कर ग्राहकों को फसाकर रूपये वसूल कर रही है जिससे आनन्द गोयल वैष्यावृति करवा रहा है। आदि ईत्तला की सूचना पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर को दी गई तथा पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह मय स्पेषल टीम मय थानाधिकारी दरगाह भीखाराम उ.नि. मय थाना दरगाह के रवाना होकर पुलिस थाना गंज के रात्रि गष्त अधिकारी सउनि भंवरलाल मय वाहन चालक मय जाप्ता गंज को हमराह लेकर आनन्द गोयल के फार्म हाउस फायसागर रोड पर पहुंचे जहां दबिष दी गई। जहां मुताबिक ईत्तला के 5 कारें खडी मिली आनन्द गोयल पुत्र स्व रामेष्वर लाल गोयल उम्र 40 साल जाति अग्रवाल नि. म.न. 38 नवगृह कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर तथा तनू खान पत्नी अब्दुल अजीज उम्र 42 साल वर्ष जाति मुसलमान नि. म.न. 2227 भीडों का रास्ता शर्मा गारमेन्ट के उपर चांद पोल बाजार जयपुर जयपुर से लाई गई महिलाओं से वैष्यावृति कराते मिले। तथा 13-14 महिला पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में अर्ध वस्त्रों में मिले। तथा मकान की तलाषी के दौरान कीचन में विभिन्न ब्राण्ड की 56 बोतल अग्रेजी शराब मिली। जिनका उक्त कृत्य अन्तर्गत धारा 3,4,5,6 पीटा एक्ट तथा 19/54 आबकारी अधि. के वकू में पाया जाने पर 56 बोतल शराब, 5 कारें, जिनके नम्बर क्रमषः आरजे 01 सीए 2751, आरजे 01 सीई 0111, आरजे 01 सीसी 4640, आरजे 01 सीबी 2989, आरजे 14 टीए 2758 को बतौर वजह सबूत व वैष्यावृति की कुल रकम 39700 रूपये को जरीए फर्द पृथक पृथक जब्त कर। अरोपीगण 1. आनन्द गोयल पुत्र स्व रामेष्वर लाल गोयल उम्र 40 साल जाति अग्रवाल नि. म.न. 38 नवगृह कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर 2. पीयूष कुमार बारोठिया पुत्र अरूण कुमार बारोठिया उम्र 30 साल जाति ब्राहमण नि. 56 पलटन बाजार पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर, 3. राजेष अग्रवाल पुत्र सुरेषचन्द उर्फ सत्यनारायण बंसल जाति अग्रवाल उम्र 40 साल नि. बी 28 रिको कॉलोनी परबतपुरा पुलिस थाना आदर्षनगर अजमेर 4. दिलीप कुमार पुत्र टेउमल जाति सिन्धी उम्र 42 साल नि. म.न. 2637 सायरोली बाजार नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी अजमेर, 5. विष्वजीत पुत्र डेटा राम जाति सिंधी उम्र 42 साल नि. सायरोली बाजार नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी अजमेर 6. संजय गर्ग पुत्र जगदीष प्रसाद गर्ग उम्र 30 साल जाति अग्रवाल नि. ब्लू केषर पडाव थाना क्लॉकटॉवर अजमेर, 7. प्रदीप उर्फ राजू सिंघल पुत्र सत्यनारायण सिंघल जाति अग्रवाल उम्र 36 साल नि. म.न. 583 रामदयाल मोहल्ला पांच बत्ती चौराहा के पास नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी अजमेर, 8. मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल कयूम जाति मुसलमान उम्र 37 साल नि. 4020 तोपखाना का रास्ता चांदपोल बाजार थाना कोतवाली जयपुर 9. शाहनवाज पुत्र मुनीर जाति मुसलमान 45 साल नि. नोखेल सिकन्दराबाद राउ पुलिस थाना नौरंगाबाद जिला हाथरस उत्तरप्रदेष हाल घाट की गुन्नी के पास शांति कॉलोनी दरगाह के पास जयपुर, 10. तनू खान पत्नी अब्दुल अजीज उम्र 42 साल वर्ष जाति मुसलमान नि. म.न. 2227 भीडों का रास्ता शर्मा गारमेन्ट के उपर चांद पोल बाजार जयपुर 11. मुस्कान पत्नी अनवर उम्र 19 साल जाति कसाई नि. म.न. 2227 भीडो का रास्ता चांदपोल बाजार जयपुर 12. साहिबा अहमद उर्फ श्रुति वर्मा निजाम अहमद उम्र 24 साल जाति मुसलमान नि. बगरू वालों का रास्ता गदरारों का चौक चांद पोल बाजार पुलिस थाना कोतवाली जयपुर, 13. रिया पत्नी मनीष उम्र 23 साल जात अग्रवाल नि. संगीता पेन फैक्ट्री के पास तोपदडा पुलिस थाना क्लॉकटॉवर अजमेर, 14. तब्बू खान पुत्री इकबाल अहमद उम्र 19 साल जाति मुसलमान नि. 1367 दाता हाउस वार्ड न. 66 थाना संजय सर्किल जयपुर, 15. हीना बानो पत्नी सलीम उम्र 20 साल जाति मुसलमान नि. म.न. 974 बगरू वालों का रास्ता चांद पोल बाजार थाना कोतवाली जयपुर, 16. खुषनुमा पत्नी तैयब जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि. म.न. 786 बगरू वालों का रास्ता सुण्डा हवेली गली थाना कोतवाली जयपुर 17. शीबा पत्नी रहीम उम्र 19 साल जाति मुसलमान नि. म.न. 290 उनीहारों का रास्ता चांदपोल बाजार पुलिस थाना कोतवाली जयपुर को जरीए फर्द पृथक पृथक से गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर मय जाप्ता मय वाहन सरकारी मय जब्तषुदा, माल, रकम व वाहन मय गिरफ्तार षुदा मुल्जिमान के हाजिर थाना आकर थाना पर प्रकरण संख्या 233/15 धारा 3,4,5,6 पीटा एक्ट व 19/54 आबकारी अधि. दर्ज करवाया ।

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार पल्सर बाईक बरामद
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार थाना क्षैत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने एवं अपराधियों की धरपकड के क्रम मंें दिनांक 27.10.2015 को प्रार्थी पुलिस थाना मांगलियावास में रवि कुमार पुत्रघनष्याम दास मेघवाल उम्र 20 साल निवासी अलख स्थान मेघवालों का मौहल्ला डूमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने दर्ज कराया कि मैं तथा मेरे चाचाजी का लडका तरूण स्कूटी लेकर ताउजी को बुलाने जा रहे थे। समय करीबन 9.30 पी.एम पर पंचायत भवन के पास सुरेन्द्र उर्फ सूर्या, जगदीष पुत्र किषनलाल गुर्जर दो अलग-अलग प्लसर मोटरसाईकिलों पर पीछे से आकर हमारी स्कूटी के आगे गाडी लगा दी तथा जातिसूचक षब्दो से गाली गलौच कर अपमानित करते हुए बेल्ट से मारपीट की। जिस पर प्रकरण संख्या 189/15 धारा 323,341,327,34 ता.हि. व 3;1द्ध;10द्ध ैब्ध्ैज् ।ब्ज् में दर्ज किया जाकर अनुसंधान वृताधिकारीय वृत ग्रामीण अजमेर द्वारा प्रारम्भ की गयी। मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ पुत्र रामलाल जाति रावणा राजपूत उम्र 19 साल निवासी डूमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को दिनांक 31.10.2015 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक बरामद की गयी। प्रकरण में षेष मुल्जिम जगदीष गुर्जर को षीघ्र गिरफतार कर प्रकरण का निस्तारण किया जावेगा।

ट्रेवल्स बस में तोडफोड करने वाली गैंग का पर्दापाष करते हुए वारदात मे परदे के पीछे रहकर आपराधिक षडयन्त्र करने वाली मुल्जिमा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेषानुसार थाना क्षैत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने एवं अपराधियों की धरपकड के क्रम मंें पुलिस थाना मांगलियावास पर दिनांक 29.10.2015 को जेठाना ऑवरब्रिज के पास केसरिया ट्रेवल्स बस में तोडफोड करने वाली गैंग का पर्दापाष करते हुए वारदात मे परदे के पीछे रहकर आपराधिक षडयन्त्र करने वाली मुल्जिमा विमलेष दायमा पुत्री षंवर लाल षर्मा उम्र 52 साल निवासी सिरासना थाना पादूकलां जिला नागौर एवं प्राईवेट वाहन बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी के मालिक प्रकाष राम पुत्र ढगलाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी निवास रामविलास थाना मेडता सिटी जिला नागौर को गिरफ्तार किया जाकर बोलेरो कैम्पर को जप्त किया गय प्रकरण में षेष मुल्जिमानों को षीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण किया जावेगा।

मारपीट करने वाले चार व्यक्ति शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में परिवादी राजरिषी पुत्र राजेन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी जी-187 गणेश गुवाड़ी अजमेर पंचशील अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मै अपनी मोटरसाईकिल लेकर जा रहा था तो मेरी मोटरसाईकिल मोड़ में उसकी बाई के टच हो गई तो सिटी स्क्वॅायर मॉल के पास 8-10 व्यक्ति ने मेरे साथ डण्डे, जेकरोड व क्रिकेट के बल्ले से मारपीट की आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। मारपीट करने वाले गैरसायलान द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर गैरसायलान 1.शाकील पुत्र भोला जाति चीता उम्र 19 साल निवासी चौरसियावास 2. रमजान पुत्र रोठु जाति चीता उम्र 19 साल निवासी चौरसियावास 3. जावेद पुत्र शोकत उम्र 25 साल जाति चीता निवासी चौरसियावास 4. सरवर खान पुत्र स्व. पुस्सा उम्र 27 साल जाति कायमखानी निवासी कायमपुरा थाना गेगल को अर्न्तगत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में जरीये फर्द गिरफतार किया गया। प्रकरण में पृथक से पूछताछ जारी है। दिनांक 31.10.15 को सायंकालीन गश्त के दौराने गैरसायलान 1. आमीन पुत्र सुलतान उम्र 27 साल चौरसियावास 2. छोटु पुत्र मंगल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी शांति पुरा 3. रवि पुत्र स्व. मोहनलाल उम्र 26 साल जाति मेघवाल निवासी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के पीछे अजमेर 4.राजेश कुमार पुत्र श्री रामलाल उम्र 22 साल जाति धानका निवासी शिवाजी पार्क रोहतक हरियाणा 5. नरपतसिंह पुत्र छगनसिंह जाति राजपूत उम्र 65 साल निवासी बाडिया बेरा कंवलाई थाना पुष्कर को अर्न्तगत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में जरीये फर्द गिरफ्तार किया गया।

जीजा ने की साली की मारपीट कर हत्या
पुलिस थाना मसुदा में प्रभु सिंह पुत्र कालु सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा जिला अजमेर ने सीएससी मसूदा में थानाधिकारी भवानी सिंह एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी छोटी बहिन गीता का नाता विवाह करीब 15 वर्ष पुर्व धन्ना सिंह पुत्र रतना सिह जाति रावत निवासी लाणदी थाना मसूदा अजमेर के साथ किया मेरी बहिन के कोई ओलाद नही है। मेरी बहिन का नाता विवाह के बाद से ही मेरा जीजा धन्ना सिंह आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था, जिसको हम परिवार वालो ने समझाबुझाकर वापीस मेरी बहिन को ससुराल भेज देते थे। आज मै सुबह 8.00 बजे ब्यावर मजदुरी करने चला गया जहॉ पर करीब 9.00 बजे मेरी पत्नि नीला का मेरे पास फोन आया कि जल्दी घर पर आवो मै ब्यावर से जीवाणा पहुॅचा तो घर पर परिवार वाले ईक्टा हो रखे थे। तथा मेरे को बताया कि मेरी बहिन गीता की उसके पति ने रात को मारपीट कर हत्या कर दी है। हम परिवार वाले लाणदी आये, मेरी बहिन को देखा तो उसके शरीर पर काफी चोटे आई हुई थी। मेरी बहिन गीता के साथ मेरे जीजा धन्ना सिंह ने मारपीट कर मेरी बहिन की हत्या की है। आदि रिपोर्ट पर मृतका गीता का मेडिकल बोर्ड से पोर्स्टमार्टम व पंचायतनामा पीहर वालो की मौजुदगी में करवाया जाकर लाष वारीसान को अतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर बाद मौके की कार्यवाही कर हाजिर थाना आया, जिस पर प्रकरण सं. 251/15 धारा 302,201 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

आनासागर चौपाटी पर लड़ाई झगड़ा करते 03 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में आनासागर चौपाटी पर ल़ड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गैरसायल 1. विभोर पुत्र तेजसिंह जाति कोली उम्र 23 साल निवासी श्रीनगर रोड़ जादूगर मौहल्ला अलवर गेट अजमेर 2. तरूण पुत्र गिरीराज जाति माली उम्र 19 साल निवासी पाल बीचला श्रीनगर रोड़ अजमेर 3. संक्षिप्त पुत्र राकेश तंवर उम्र 19 साल निवासी धोलाभाटा चौराया अलवर गेट अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 जा. फौ. में गिरफ्तार किया गया।
चोरी का माल ढ़ाबे से बरामद

ट्रक जिला करौली में पकड़ा
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी में के मु0नं0 87/15 धारा 379 भादस दिनांक 25.10.15 में गिरफ्तार शुदा ढाबा मालिक सुरेष पुत्र कंचनसिंह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी कयारदा कलां थाना हिण्डोन सदर जिला करौली को पेश न्यायालय कर 2 योम रिमाण्ड प्राप्त किया गया। दौराने रिमाण्ड निषादेही व अनुसंधान कर पेश न्यायालय किया जावेगा। जयपुर इन होटल से चोरी हुआ ट्रक हिण्डोनसिटी जिला करौली में पकड़ा गया है। जिसमें चोरी हुआ सामान सुरेश के ढ़ाबे से बरामद कर लिया है। चोर ट्रक चालक मौके से फरार है। तफतीष जारी है।

मिषन मदमस्त मे 227 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, केकडी 2,गेगल 3,मदनगंज ,3,श्रूपनगढ 3,क्रिंष्चनगंज 3,जवाजा 1,अलवर गंेट 2,रामगंज 1,कोतवाली 1,ब्यावर सदर 12,सिविल लाईन 3,गांधीनगर 6,ब्यावर सिटी 23,कुल 75 510 कि कार्यवाही में थाना,श्रीनगर 4,गेगल 2,अरांई 2,रूपनगढ 4जवाजा 3मसुदा 1,पीसांगन 3,,भिनाय 5,,कुल 27, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,श्रीनगर 4,आदर्षनगर 14,क्रिंष्चनगंज 4,सरवाड 4,गंज 8,क्लॉक टावर 3,अलवर गेट 4,रामगंज 1,कोतवाली 2सिविल लाईन 4,किषनगढ 3,गांधीनगर 6,दरगाह 6,ब्यावर सिटी 2,,कुल 62, ,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,श्रीनगर 1, सावर 1,पुष्कर 10,मदनगंज 2,क्लॉक टावर 1,अलवरगंेट 2,रामगंज 1,बान्दरसिदंरी 2,कुल 40,207 पुलिस एक्ट मे, थाना, कुल

षांति भंग मे 10 गिरफ्तार
थाना क्रिंष्चनगंज 4, जवाजा 2,किषनगढ 1,दरगाह 2,ब्यावर सिटी 4,कुल
आबकारी एक्ट में थाना,
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबाद सिटी 3,कुल 03
13 आरपीजीओ में थाना,

गोवशीय वध एवं कू्ररता निवारण प्रतिषेध मे 8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बोराडा मे उपनिरीक्षक/थानाधिकारी नन्दकिशोर मय कानि0 बजरंग 1883 व मुकेश कुमार कानि. न. 426 मय सरकारी जीप व डाईवर व धारा 5,8 राज.गोवशीय (वध एवं कू्ररता निवारण प्रतिषेध) अधि. 1995 में गिरप्तार मुलजिम श्री बन्नाराम,गोपाल, धन्ना,सुवालाल,श्री मुकना , नाथू , नौरत व श्री मगंल सभी जाति बागरिया के हाजिर थाना आया मुलजिमान को जैर निगरानी संतरी के सुपुर्द किया हालात इस प्रकार रहे कि दिनंाक 31.10.2015 को समय 2.45 पी.एम. पर थाना हाजा पर जरिए टेलिफोन इतला प्राप्त हुई कि ग्राम झीरोता के जगंल में मदनपुरा से काशीर जाने वाली कच्ची सडक के पास अवैध गौवंश को बागरिया जाति के लोग बूचडखाने में ले जा रह है उक्त इतला पर मन् उप निरीक्षक/थानाधिकारी नन्दकिशोर मय कानि0 बजरंग 1883 व मुकेश कुमार कानि. न. 426 मय सरकारी जीप व डाईवर थाना हाजा पर रवाना होकर काशीर से कच्चे रास्ते होते हुए मदनपुरा झीरोता पहॅूचा तो दौतली की तरफ काफी सख्ॅया में गौवंश (गाये,बछडा,बछडी) को लेकर कुछ लोग पैदल पैदल जाते हुए नजर आए जिनको मन् उप निरीक्षक/थानाधिकारी नन्दकिशोर ने हमराह जाब्ते की मदद से रोका व गौवंश ले जाने वाले व्यक्तियों के नाम पते पूछे तो उन लोगों ने अपने नाम श्री बन्नाराम पुत्र श्री पॉचू जाति बागरिया उम्र 40 साल निवासी भामोलाव थाना अरॉई जिला अजमेर , श्री गोपाल पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 25 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर , श्री धन्ना पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री सुवालाल पुत्र श्री रामचन्द्र जाति बागरिया उम्र 35 साल निवासी चारणा का बनेडिया थाना पचेवर जिला टोंक, मुकना पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 22 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री नाथू पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री नौरत पुत्र श्री रामनाथ जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी कचनारिया थाना दूदू जिला जयपुर , मगंल पुत्र श्री बदना उर्फ मदन जाति बागरिया उम्र 20 साल निवासी सुरजपुरा थाना दूदू जिला जयपुर होना बताया जिनको गौवंश को लाने लें जाने बाबत लाइसेन्स परमिट मांगा तो नही होना बताया व उपरोक्त गौवंश को बूचडखाने ले जाना बताया जिस पर पुनः हर आठों व्यक्ति को गौवंश को पैदल पैदल कू्ररता से ले जाने बाबत लाइसेन्स परमिट मांगा तो नही होना बताया जिनका इस प्रकार गौवंश को पैदल पैदल कू्ररता पूर्वक बूचडखाने ले जाने का कृत्य धारा 5,8 राज.गोवशीय (वध एवं कू्ररता निवारण प्रतिषेध) अधि. 1995 की हद का पाया जाने पर गौवंश की गिनती की तो कुल 45 गाये, 11 बछडे, 9 बछडिया मिली जिनका रगं लाल व सफेद है जिनको वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया व फर्द जब्ती पृथक से तैयार की गई व हर आठों व्यक्ति क्रमशः श्री बन्नाराम पुत्र श्री पॉचू जाति बागरिया उम्र 40 साल निवासी भामोलाव थाना अरॉई जिला अजमेर , श्री गोपाल पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 25 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर , श्री धन्ना पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री सुवालाल पुत्र श्री रामचन्द्र जाति बागरिया उम्र 35 साल निवासी चारणा का बनेडिया थाना पचेवर जिला टोंक, मुकना पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 22 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री नाथू पुत्र श्री नौरत जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी जेठानी थाना पचेवर जिला टोंक , श्री नौरत पुत्र श्री रामनाथ जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी कचनारिया थाना दूदू जिला जयपुर , मगंल पुत्र श्री बदना उर्फ मदन जाति बागरिया उम्र 20 साल निवासी सुरजपुरा थाना दूदू जिला जयपुर को धारा 5,8 राज.गोवशीय (वध एवं कू्ररता निवारण प्रतिषेध) अधि. 1995 में हस्ब कायदा गिरप्तार किया गया व फर्द गिरप्तारी पृथक से तैयार की गई। थाना हाजा पर उपरोक्त गौवंश के लिए पर्याप्त जगह व चारे पानी की व्यवस्था नही होने से गौवंश को ग्राम काशीर की कृष्णा गौधाम में रखा जाकर श्री कमल किषोर पुत्र श्री रतन लाल जाति जाट निवासी श्री रामपुरा थाना बोराडा जिला अजमेर व श्री शिवलाल पुत्र श्री उगमा जाति जाट निवासी दिलवाडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर के सुपुर्द की गई ं। थाना पर प्रकरण सख्ॅया 98/2015 धारा 5,8 राज.गोवशीय (वध एवं कू्ररता निवारण प्रतिषेध) अधि. 1995 में दर्ज किया गया।

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में सउनि ओमप्रकाश राजूराम कानि. 707 ओमप्रकाश मय जीप सरकारी चालक के वास्ते गश्त एवं कन्ट्रोल जरायम तथा संदिग्ध चैक करने हेतु इलाका थाना रवाना किया जो गश्त इलाका करता फतेहपुरिया दोयम चौक पहुचा। जहां चौक में काफी भीड एकत्रित हो रखी थी। भीड के मध्य तीन युवक आपस में गृत्थमगुथा होकर लडाई झगडा कर रहे थे। जिन्हे ओमप्रकाश सउनि ने जाप्ता की मदद से अलग अलग कर नाम पता पूछा तो अपना नाम 1 मुकेश पुत्र श्री दुधसिंह जाति रावत उम्र- 30 साल निवासी – दिलीप किराण स्टोर के पास फतेहपुरिया दोयम ब्यावर 2. श्री तूफान सिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति- रावत उम्र- 32 साल निवासी – बाबा रामदेव मंदिर के पास फतेहपुरिया दोयम ब्यावर 3. श्री पवन सैन उर्फ कालू पुत्र श्री प्रभूलाल जाति- लाई उम्र- 25 साल निवासी – अम्बेडकर कॉलोनी फतेहपुरिया दोयम ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी होना बताया। ओमप्रकाश सउनि ने हर तीनों से लडाई झगडे का कारण पूछा तो पवन ने बताया कि तुफान व मुकेश हमारे मौहल्ला में दुकान के बाहर आकर रोजाना लडाई झगडज्ञ करते है। यदि आज के बाद फतेहपुरिया के व्यक्ति हमारे मौहल्ले में आये तो मैं इनको जान से खत्म कर दूंगा तभी मुकेश व तुफान आवेश में आकर पवन को गाली गलौच कर जान से मारने की एलानिया धमकिया देने लगे। जिन्हे ओपम्रकाश सउनि ने मय जाप्ता के समझाईश की कोशिश की लेकिन गैर सायलान नही माने आपस में मरने मारने पर उतारू रहे। जिससे मौके पर काफी भीड एकत्रित होने गली शांति भंग का अंदेशा होने से गैर सायलान का उक्त कृत्य धारा 151 जा.फौ. की हद में पहुचने पर गैर सायलान को मौके पर उपस्थित जाप्ते की मदद से जरिये फर्द अन्तर्गत धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!