संस्कृति द स्कूल का 11 वॉं वार्षिक उत्सव

DSC05020DSC05015DSC05013संस्कृति द स्कूल दिनांक 03 नवम्बर से 05 नवम्बर तक अपना 11 वॉं वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है । स्कूल के प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने बताया कि दिनांक 03 नवम्बर को शाखा प्रंागण मे प्रदर्षनी का उद्घाटन प्रातः 10 बजे हेड बॉय एंव हैड गर्ल के माता पिता के हाथों करवाया जायेगा । इससे पूर्व स्कूल चेयरमैन श्री सीताराम जी गोयल स्कूल में नई सिनियर कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन करेंगें । प्रदर्षनी की तैयारियॉं जोर शोर से चल रही है, जिसके तहत विद्यार्थी अपनी कला कौषल की पेन्टींग, मॉडल, चार्ट, शो पीस, वाल म्यूलस, स्कलप्चर, हैण्डीक्राफ्ट, जूट वर्क, बैम्बू वर्क, नाईफ पेन्टींग, चारकोल वर्क, एक्रेलिक वाटर कलर, पोस्टर एंव फोटोग्राफी के द्वारा प्रदर्षित कर रहे है । विद्यार्थियों का जोष देखते ही बनता है । प्रदर्षनी अपने आप में एक अनूठी छाप होगी ।
दिनांक 04 नवम्बर को प्राईमरी क्लासेज के बच्चो के द्वारा आर्कषक रंगारंग कार्यक्रम “अंकुर“ प्रस्तुत किये जाएगे । इस दिन समारोह की मुख्य अतिथि मिस नीलिमा जौहरी आई.ए.एस. चैयरमैंन राजस्व मण्डल राजस्थान होगी । समारोह के प्रारम्भ में पुरस्कार वितरित किये जाएगे, तत्पष्चात नन्है मुन्है बच्चों द्वारा कल आज और कल थीम पर आकर्षक प्रस्तुतिया प्रस्तुत की जाएगी ।
दिनांक 05 नवम्बर के दक्ष समारोह के अतिथि श्रीमति मालनी अग्रवाल आई.पी.एस. आई जी पुलिस एंव श्री कमल पाठक रिजनल आफिसर सी.बी.एस.ई. होंगे । प्रारम्भिक उद्घाटन के पश्चात पिछले वर्ष के विभिन्न क्रियाकलापों मे रहे श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा । एंव पश्चात् इसके सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा “दक्ष“ कार्यक्रम जिसकी थीम “पैलेट“ पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । जिसमे नृत्य, गायन, नाटक, सूफी वंदना, भारतीय और पाष्चात्य गायन की आकर्षक प्रस्तुतियॉं दी जाएगी ।

ले. कर्नल ए.के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!