महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आई.सी.सी.सी. अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिनांक 23 व 24 नवम्बर 2015 को विश्वविद्यालय परिसर एवं सोफिया कॉलेज, अजमेर में आयोजित की जायेगी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय हिस्सा ले सकते हैं तथा जो महाविद्यालय विजेता होगा वह विश्वविद्यालय की टीम में नामित होगा तथा इसके पश्चात् अर्न्तर विश्वविद्यालय पश्चिम क्षेत्र युवा महोत्सव जो कि दिनांक 8 से 12 जनवरी 2016 तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा।
प्रो. माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 23 नवम्बर 2015 को प्रातः 11.00 बजे सोफिया कॉलेज, अजमेर में किया जायेगा। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रो. माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत फाईन आर्ट्स, लिटरेरी, थियेटर, म्युजिक एवं डांस इन 5 श्रेणियों अन्तर्गत इनमें आने वाले इवेन्ट्स आयोजित किये जायेंगे।
फाईन आटर््स में ऑन दी स्पोट पेन्टिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्पॉट फोटोग्राफी, इन्सटालेशन आयोजित किये जायेंगे।
लिटरेरी में क्विज, इलोक्यूशन, डिबेट आयोजित किये जायेंगे जबकि थियेटर इवेन्ट्स में वन एक्ट प्ले, स्किट्, माईम, मिमिक्री तथा म्युजिक इवेन्ट्स के अन्तर्गत क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इन्स्ट्रूमेन्टल, क्लासिकल इन्स्ट्रूमेन्टल सोलो, लाईंट वोकल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉंग (भारतीय), ग्रुप सॉंग (वेस्टर्न), फोक ऑर्केस्ट्रा एवं डांस इवेन्ट्स के तहत फोक एवं ट्राईबल डांस तथा क्लासिकल नृत्य आदि प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।
प्रो. माथुर ने बताया कि सम्बंधित महाविद्यालय विश्वविद्यालय में सम्पर्क कर अपने यहाँ के प्रतिभागियों का पंजीयन 18 नवम्बर, 2015 तक करवाने की कार्यवाही करें ताकि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिस्पर्धा दिखा सकें।
प्रो. प्रवीण माथुर
अधिष्ठाता छात्र कल्याण