शत्रुघ्न गौत्तम संगठन एवम् राजनीति में हासिल कर रहे है कई आयाम

12189524_834770596642540_6097765257508028511_n11147174_921847451232779_5454427279846463167_n12190874_835567443229522_8470982473933737918_n-उज्ज्वल जैन / सरवाड़- केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का कद भाजपा में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत करने वाले गौत्तम अपने बेबाक और तेजतर्रार भाषण के लिए भी जाने जाते है । देवगांव के सरपंच चुने जाने के बाद उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव में केकड़ी विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रघु शर्मा को शिकस्त दी । इसी के साथ उनकी प्रगति का रथ आगे बढ़ता गया । चुनावी रणनीति में माहिर गौतम ने कुशलता पूर्वक पंचायत चुनावो में उनके क्षेत्र में आने वाली सरवाड़ एवम् केकड़ी पंचायत समितियों में भाजपा का प्रधान बैठाया एवम् नगरपालिका चुनाव में भी केकड़ी एवम् सरवाड़ में भारी बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलवाई । राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ गौतम को भी मंत्री बनाने के चर्चा चरम पर थी लेकिन मुख्यमंत्री राजे द्वारा प्रथम बार विधायकी करने वालो को विधायको को मंत्री नही बनाने का इशारा कर दिया गया जिससे तमाम अटकलों पर विराम लग गया । शत्रुघ्न गौतम को उनकी कार्यकुशलता देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश महामन्त्री नियुक्त किया गया । बिहार विधानसभा चुनाव में भी गौतम को 2 विधानसभा क्षेत्रो का प्रभारी बनाया गया है , अजमेर जिले से बिहार चुनाव में जिम्मेदारी निभाने वाले गौत्तम ही एकमात्र विधायक है । गौतम की बिहार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उमा भारती , रामकृपाल यादव ,साध्वी निरंजना ज्योति सहित अनेक नेताओ के साथ रैलियां आयोजित हुयी है । गौत्तम का भावी राजनीतिक कैरियर तो भविष्य के गर्भ में है परन्तु वर्तमान स्थितियां गौतम के लिए शुभ संकेत का इशारा कर रही है ।

error: Content is protected !!