रोशनी से जगमगा उठे देवालय, लक्ष्मी को रिझाने का किया जतन

घर मे लक्ष्मी पूजा अर्चना करते ग्रामिण।
घर मे लक्ष्मी पूजा अर्चना करते ग्रामिण।
कस्बे मे गोबर का गोवर्धन बनाकर पूजा करती महिलाए।
कस्बे मे गोबर का गोवर्धन बनाकर पूजा करती महिलाए।
-शंकर खारोल- सूरजपुरा। कस्बे सहित प्रतापपुरा, ताजपुरा, छापरी, गुन्दाली, अरनिया सहित अन्य गावो मे दिपावली पर्व हर्षोउल्लासपूर्वक मनाया।व्यसायिक प्रतिष्ठानो,आवासो पर लक्ष्मी को रिझाने के लिए ग्रामिणो ने नये वस्त्र पहनकर लक्ष्मी व कुबेर की पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना की। कस्बे के मुख्य बाजार मे वाहनो की पूजा करने के लिए कतारे लग गई । चारभुजा मंदिर,रामदेव मंदिर,शिवमंदिर ,तेजा मंदिर सहित अन्य देवस्थानो पर बच्चो द्वारा घर लाये दीपक जलाने से देवालय रोशनी जगमक हो उठे। रात्रि को बच्चो ने हिड मे तेल डालो ,नही तो गढ मे चालो की कहते हुए घर घर हीड फेरी। बच्चाो को अन्न, पैसा व तेल डालकरदान किया।दूसरे दिवस महिलाओ ने घर के बाहर दरवाले पर गोबर से गोवर्धन बनाकर सुख शान्ति की कामना के साथ पूजा की।ग्रामिणो ने घर घर जाकर राम राम कहते हुए बैरभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया। शाम को बैलो की पूजा अर्चना की। ग्रामिणो ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई।कस्बे के चारभुजा मंदिर के समीप राजपूतो के मकान के सामने चौक मे ग्रामिण एकत्रित होकर ग्राम विकास,धार्मिक मुदृदे पर चर्चा की व चारभुजा मंदिर मे कार्तिक कथा का आयोजन करने व घर घर से चन्दा एकत्रित करनी की जिम्मेदारी दी। घर घर मे स्वादिष्ट व्यजन बनाकर अतिथियो को भोजन कराया।

error: Content is protected !!