ब्यावर में पेयजल वितरण व्यवस्था

beawar samacharब्यावर 17 नवम्बर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ब्यावर शहर को 30 जोन में विभक्त कर 48 घण्टे के अन्तराल में पेयजल का सुचारू व व्यवस्थित वितरण किया जा रहा है जिसके तहत बुधवार 18 नवम्बर को विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री संजीव कुमार माथुर के अनुसार बुधवार 18 नवम्बर को प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक किशनगंज प्रथम व द्वितीय, डिग्गी चून पचान, ओमनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय,रेगरान-खटीकान मौहल्ला, नयाबास, भांबीयान मौहल्ला, गहालोत काॅलोनी, श्यामगंज, कर्बला मार्ग,, गोपालजी मौहल्ला, सूरजपोल गेट, नवरंग नगर,, डिग्गी चैक, अमला मार्ग चम्पानगर प्रथम एवम् द्वितीय, गढ़ी हाउसिंग बोर्ड, इंद्रा काॅलोनी, विजयनगर रोड़ ब्लाड रोड़, गंगा काॅलोनी, गणेशपुरा, नेहरू नगर द्वितीय, जटिया काॅलोनी, 10 इंच लाइन, अमरी का बाडि़या, छावनी, कुक्कड़ खाना, आनन्द नगर, अन्थोनी नगर, जमालपुरा 0 से 9, भार्गव काॅलोनी, पंजाबी जीर्ण, सेन्दड़ा रोड़, कुमावत काॅलोनी, पृथ्वीराज काॅलोनी, फतेहपुरिया द्वितीय एवम् तृतीय, सेदरिया प्रथम, प्रताप नगर प्रथम एवम् द्वितीय, सोमनाथ काॅलोनी, खन्ना काॅलोनी, लेबर काॅलोनी, गणपति नगर, सांखला काॅलोनी, काॅलेज रोड़ पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक वसन्त काॅलोनी प्रथम व द्वितीय , चैहान काॅलोनी व गुरूद्वारा लाइन मेें एवं दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक चांग चितार रोड़ प्रथम व द्वितीय , महावीर गंज प्रथम व द्वितीय, पुष्कर गंज, गणेशपुरा रोड़, बी एम शर्मा नगर एवं मधुकर नगर में पेयजल वितरण किया जाएगा। पेयजल वितरण व्यवस्था एवं अन्य जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01462-257362 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!