अजमेर। पुष्कर रोड सिथत एक होटल में शनिवार को पुष्कर पर आधारित संगीत एलबम पुष्कर राज विराजे ब्रह्राा की लाचिंग की गयी।
इस दौरान कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि निशा जालौरी, महबूब अली, ज्ञानेन्द्र भट्ट और सुरेश कुमार भट्ट थे। इस दौरान एलबम के संगीतकार राहुल भट्ट भी मौजूद थे। अजमेर में ही जन्मे राहुल ने बताया कि तीर्थ राज पुष्कर और राजस्थानी संस्कृति का एक अनूठा संगम इस एलबम के जरिये दिखाया गया है। वेस्र्टन एवं लोक संगीत पर आधारित यह एलबम बनाया गया है। जीटीवी सारेगामापा में भी राहुल ने अजमेर का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम के अंत में राहुल भट्ट ने एल्बम की पूरी टीम को जिसमे मनवार खान, शबाना खान, कोमल अटरिया, आनंद वैद जी, किशोर सिंह सोलंकी, अंशुमान द्रिवेदी, अनिकेत राठोर्ड, संजय अजमेर, कुणाल, पूजा व् विजय भट्ट को धन्यवाद प्रेषित किया।
सुमित कलसी
Video: https://youtu.be/870T-IL3qbY
