एचडीएफसी बैंक कैम्पस के लिए कल आएगी
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि चाचियावास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सोमवार को हुए कैम्पस प्लेसमेंट में करीब 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। वैसे कैम्पस के लिए बहुत से विद्यार्थी आर्यभट्ट पहुंचे थे किन्तु एचसीएल कंपनी के जॉब के लिए तय पात्रता नहीं रखने के कारण उन्हें लौटना पड़ा। कैम्पस प्लेसमेंट सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था जिसमें सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर तथा एप्लीकेशन डवलपर पदों के लिए बीटेक कम्प्यूटर साइंस, एमसीए, बीटेक इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थियों को पहले ऑन लाइन परीक्षा से गुजरना पड़ा। इससे पहले कंपनी के डिप्टी मैनेजर टेलेंट आउटरीच शिव कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को कंपनी के सभी नियम और कायदों के बारे में विस्तार से पावर प्रजेंटेशन के जरिए समझाया।
डॉ. शास्त्री ने बताया कि पहले राउण्ड में ऑन लाइन परीक्षा के बाद तीस में से 8 विद्यार्थी दूसरे राउण्ड के लिए चुने गए। इनमें से भी तीसरे और चौथे राउण्ड में 6 विद्यार्थी ही पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सभी कंपनी ने हाथों हाथ जॉब ऑफर लेटर दिए हैं। चयनित विद्यार्थियों को 30 नवम्बर को ट्रेनिंग पर पहुंचना है।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के पीआर हैड संतोष गुप्ता ने बताया कि एचडीएफसी बैंक अजमेर नागौर व अन्य जगहों पर जॉब के लिए 25 नवम्बर को कैम्पस में साक्षात्कार लेगी। इसमें तकनीकी ग्रेजुएट तथा बीकॉम, स्नातक आदि विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को कैप्पस इन्टरव्यू के लिए अपने साथ सभी दस्तावेज, पांच पासपोर्ट साइज फोटो व आधारकार्ड लाना जरूरी होगा।
गौरतलब है कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने विगत दो माह में यह सातवीं कंपनी है जो कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आ रही है। इससे पहले लक्ष्य टेक्नोलॉजी सोल्यूशन सोनीपत, टेली परफोरमेंस आउटसोर्सिंग कंपनी जयपुर, एकेडमिया गुरु डॉट कॉम, बजाज केपिटल, एमेजॉन कंपनियों और हाल ही में टेक महेंद्रा कंपनी ने आर्यभट्ट गु्रप ऑफ कॉलेज सहित अजमेर के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत 95 से अधिक अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन किया है। डॉ. शास्त्री ने बताया कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस संभाग का एक मात्र सबसे बढ़ा तकनीकी महाविद्यालय है जो कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के अलावा उन्हें जॉब दिलाने के लिए भी गंभीरता से प्रयासरत रहता है।
जिला स्तर पर क्विज मास्टर-15 प्रतियोगिता 30 नवम्बर को
अजमेर जिले की 16 श्रेष्ठ स्कूलों की टीमें लेंगी हिस्सा
आईएएस अशफाक हुसैन एवं पूर्व सांसद रासासिंह रावत होंगे अतिथि
पहले चरण में स्कूल स्तर का परिणाम घोषित,
प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृतिचिंह वितरित
अजमेर 23 नवम्बर। ज्ञान प्रकाश भटनागर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित क्विज मास्टर-15 जिलास्तरीय प्रतियोगिता 30 नवम्बर को वैशाली नगर स्थित द टॢनंग पोइंट पब्लिक स्कूल के सभागार में सुबह साढ़े नौ बजे से आयोजित होगी। प्रतियोगिता में अजमेर जिले की 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली विजेता टीम को 11 हजार रुपए का व द्वितीय विजेता टीम को 5 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं दरगाह नाजिम अशफाक हुसैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा पूर्व सांसद रासासिंह रावत अध्यक्षता करेंगे।
ज्ञानप्रकाश भटनागर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनन्त भटनागर ने बताया कि संभाग स्तरीय क्विज मास्टर-15 प्रतियोगिता के पहले चरण के तहत स्कूल स्तर पर आयोजित लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संभाग के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। अकेले अजमेर जिले की 50 से अधिक सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता निभाई। इनमें से प्रथम 16 स्कूलों की प्रतियोगी टीमें जिला स्तर के लिए चुनी गई।
श्रेण 16 टीमों में शामिल हंै ये स्कूलें————-
डॉ. अनन्त भटनागर ने बताया कि इन टीमों में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सरवाड़, एच के एच सीनियर सैकंडरी स्कूल,वैशाली नगर अजमेर, वृंदावन सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल,माकड़वाली रोड अजमेर, ईस्ट पोईंट सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, ऑलसेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल ब्यावर रोड अजमेर, सेंटरगल्र्स सीनियर सैकंडरी स्कूल चूड़ी बाजार अजमेर, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय (वैदिक स्कूल )अजमेर, प्राज्ञ सीनियर सैकंडरी स्कूल बिजयनगर, अजमेर, जवाहर सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल माखूपुरा अजमेर, द्रोपदी देवी सांवरमल सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, ख्वाजा मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, सैंट्रल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, डिमोंस्टेशन सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, माहेश्वरी सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल अजमेर, कुसुमिया सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर शामिल है।
ये पांच स्कूलों की टीमें रही आरक्षित श्रेणी में——
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पांच विद्यालयों की टीमों आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। किसी स्कूल की टीम के हिस्सा नहीं लेने की स्थिति में उनमें से लॉटरी के आधार पर टीमों को स्थान दिया जा सकेगा। इनमें राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पुलिस लाइन अजमेर, डी बीएन इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल वैशाली नगर अजमेर, गुजराती सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर तथा सेंट स्टीवंज सीनियर सैकंडरी स्कूल अजमेर शामिल हैं।
क्विज मास्टर-15 प्रतियोगिता के संयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री। सह प्रायोजकों में वद्र्धमान मोबाइल ग्रुप के संजय जैन, जैन रेडिमेड के अजय जैन, पीथ ऑर्गनिक फूड के अंकित खण्डेलवाल, तथा ज्ञान प्रकाश भटनागर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रीमती मिथलेश भटनागर सहित अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहेंगे। गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ विद्यालयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्कूल स्तर पर प्रतिभागियों और प्रथम व द्वितीय विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार उनके विद्यालय में भेजे जा रहे हैं।