गुरूनानक देव जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

DSC03735स्वामी दांदूराम साहिब, नगीना बाग, अजमेर स्थित जतोई दरबार में गुरूनानक देव जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम दिनांक 23 नवम्बर,15 से 25 नवम्बर,15 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि इस अवसर पर दिनांक 23 नवम्बर से जतोई दरबार में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए अखंण्ड पाठ साहब एंव सुखमनी साहब का पाठ एंव आसादीवार हुए, शबद कीर्तन एंव भजन किये गये । आज दिनांक 25 नवम्बर,15 श्री गुरूनानक देव जी के जन्म दिवस पर प्रातः 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ व 10 बजे से श्री अखंण्ड पाठ साहिब का भोग लगाया गया । शबद कीर्तन ,सत्संग कियाा गया उसके बाद पल्लव, प्रार्थना एंव अरदास भगत अजीत व्दारा की गई जिसमें उपस्थित सभी श्रध्दालुओं की सुखसमृध्दि एंव निरोगी काया की कामना की गई, इस अवसर पर गुरूनानकदेवजी के जन्म पर एक बडे केक का भोग लगाया गया । इस अवसर पर दरबार में धार्मिक कार्यक्रम में प्रकाश जेठरा, किषन तीर्थानी, रमेश टिलवानी, हरि चंदनानी, रमेश मेंधानी, प्रेम केवलरामानी, दयाल प्रियानी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । दोपहर 12 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) हुआ जिसमें सैकडों लोगों नें प्रसादी ग्रहण की एंव उसके बाद गुरूनानकदेव जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
(प्रकाश जेठरा)
प्रवक्ता
मो. 9414279062

error: Content is protected !!