कशिश दत्तवानी व पर्व शर्मा शहर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये

अण्डर 19जी जिला स्तर रोल बॉल प्रतियोगिता का समापन
Roll Boll 2Roll Boll 1अजमेर 25 नवम्बर। अजमेर रोल बॉल संघ व एस्पाईरेन्ट एज्युक्ेशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज अजमेर के प्रगति नगर स्थीत रेयान इण्टरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अण्डर 19जी जिला स्तर अजमेर रोल बॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया।
अजमेर रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 7 स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर पार्थ क्लब ने 4-0 से विजय प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर ऑलसेंट स्कूल रही। इसी प्रकार छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर पार्थ क्लब ने 3-0 से विजय प्राप्त की और द्वितीय स्थान पर ऑलसेंट स्कूल रही।
इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की शिल्ड छात्रा वर्ग में ऑलसेंट स्कूल की कशिश दत्तवानी व पार्थ क्लब की श्रेष्ठा पाण्डे को संयुक्त रूप में प्रदान की गयी तथा छात्र वर्ग में पार्थ क्लब के पर्व शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी समूह के सी.एम.डी. श्री कंवल प्रकाश किशनानी व अध्यक्षता रेयान इण्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्या श्रीमती मालिनी मलिक ने की।

किशोर कुमार मारोठिया
सचिव
अजमेर एम्योचर रोलर स्केटिग संघ
मो. 9024703750

error: Content is protected !!