कला अंकुर अकादमी में गायिकी के वर्कषॉप का आयोजन

IMG-20151127-WA0002स्थानीय कला अंकुर अकादमी में एक वर्कषॉप डैमोन्सटेªषन का आयोजन हुआ जिसमें प्रख्यात शास्त्रीय गायिका रोनिता डे ने अकादमी के छात्र-छात्राओं को गायकी के गुर बताते हुए प्रदर्षन के लिए गायन में ध्यान देने योग्य बातों पर जोर दिया। आरंभ में प्रषिक्षक सोनू माथुर ने अतिथि कलाकार का परिचय दिया तथा कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एस.एन.माथुर ने धन्यवाद प्रस्तुत किया तथा संरक्षक कमलेन्द्र झा ने आर्षीवचन देकर अतिथि को स्मरण चिन्ह भेंट किए।

वन्दना भटनागर
जनसम्पर्क सचिव
9414331055

error: Content is protected !!