जिला प्रमुख वंदना ने की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं ‘‘आरोग्य राजस्थान‘‘योजना से आमजन को मिलेगा फायदा
zp ajmer  (3)अजमेर 27 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य व्यय को कम करने, बीमा के माध्यम से रक्षित करने, उच्च निजी चिकित्सालयों मंे गरीबों के उपचार के अवसर तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों हेतु डेटाबेस तैयार करने हेतु भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया जायेगा। इसी के तहत शुक्रवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले के जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं में तत्तपरता से कार्य करने के निर्देष दिये है।
जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिले के छः चिकित्सालय जिसमें मेडिकल कालेज अजमेर, अमृृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, राजकीय सेटलाइट अस्पताल आदर्षनगर अजमेर, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किषनगढ़, राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद तथा राजकीय चिकित्सालय केकड़ी एवं विजयनगर, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, पुष्कर तथा श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से संचालन किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत नरेगा श्रमिकों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों का सामान्य बीमारी में तीस हजार तथा गंभीर बीमारी की स्थिति में तीन लाख तक की राषि बीमित कर लाभान्वित किया जायेगा।
विषेष परिस्थितियों में यदि किसी गरीब मरीज पर व्यय निर्धारित राषि से ज्यादा होता है तो इस हेतु निदेषालय से अनुमति प्राप्त कर अत्यधिक राषि भी व्यय की जा सकेगी। इस हेतु निदेषालय स्तर पर राषि 10 करोड़ का कार्पस ग्राण्ट का प्रावधान रखा गया है। मरीजो पर होने वाले व्यय का भुगतान बीमा कम्पनी के माध्यम से संबंधित चिकित्सालयों को किया जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत लगभग 1700 बीमारियों के पैकेज में सुविधा मरीजों को फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीजों की सुविधा हेतु प्रत्येक चिकित्सालय में 50 ओ.पी.डी पर एक स्वास्थ्य मार्गदर्षक रखे जाने का प्रावधान है।
वहीं चिकित्सा विभाग की महत्वाकाक्षी योजना ‘‘आरोग्य राजस्थान‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर जिले में करीब 3 लाख 319 ग्रामीण परिवारों का आषा सहयोगिनियों द्वारा सर्वे किया जा रहा हैं, जिसके अन्तर्गत अब तक 2 लाख 229 परिवारों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्वे के पष्चात प्रत्येक परिवार के बीमार व्यक्तियों का चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्ड बनाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार किया जावेगा। रोगियों को चिन्हित कर राहत देने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दिसम्बर 2015 से मार्च 2016 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विषेष षिविर लगाकर उपचार किया जायेगा। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. लक्ष्मण हरचन्दानी, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.लाल थदानी, जिला समन्वयक एसके सिंह सहित जिले के सभी ब्लॉक सीएमएचओं ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!