पुष्कर के समाचार

aaaaa(1) भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्कर मेले के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने और पालिका बोर्ड के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरोवर की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक कर कस्बे में गाजे बाजे के साथ धन्यवाद जुलुस निकाला आज ब्रह्म घाट पर विधायक सुरेश सिंह रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के न्रेतत्व में सरोवर की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक कर कस्बे में गाजे बाजे से जुलुस निकालकर पुष्कर मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर पालिका बोर्ड के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर लोगो ने पालिका अध्यक्ष कमल पाठक का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर पालिका उपअध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर कमल रामवत जय नारायण दग्दी गजेन्द्र बाकोलिया मदन सांखला मंजू शर्मा बीना राजगुरु तुलसी वैष्णव भीकम खत्री कमल उर्फ़ जेकी पाराशर अरुण वैष्णव मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी विजय डोल्या रोहन बाकोलिया सुदर्शन मेलु पवन पोपिंस लखन सरवाडीया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद थे ।

IMG-20151128-WA0038(2)नोरत रावत को मिलेगा इलाज झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्यवाही —-छोला छाप डॉक्टर के कारण अपनी जिंदगी से जूझ रहे नोरत रावत को अब इलाज मिलेगा आज विधायक सुरेश सिंह रावत पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सी एम एच् ओ लक्ष्मण ह्राच्न्दानी नोरत के घर पहुंचकर सी ऍम एच् ओ को तुरंत प्रभाव से इसका इलाज शुरू करवाने और छोला छाप डॉक्टरओ के खिलाफ शीघ्र ही कार्यवाही करने के आदेश दिए विधायक ने नोरत रावत के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में तुरंत 5100 रूपये दिए। इस अवसर पर पार्षद महेश पाराशर डॉ कालरा डॉ जोशी सहित कई लोग मोजूद थे।

(3)तिलोरा रोड पर दो दिन पूर्व सडक दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुए पुष्कर जमनी कुंड रोड निवासी सूरज मल दग्दी पुत्र प्रेमचंद उम्र 45 वर्ष ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

(4)श्री तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर के बड़े भ्राता बारी मोहल्ला निवासी ओम प्रकाश पाराशर का आज निधन हो गया वो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शाम को 4 बजे बड़ी बस्ती श्मशान घाट पर किया जायेगा।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!