चोरी के प्रकरण में फरार मुलजिम हुआ गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना सिविल लाईन में दिनांक 30.11.15 को थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि प्र.सं. 320/15 धारा 457, 380 ताहि दिनांक 16.7.15 मे वांछित मुलजिम 1- श्री रॉकी पुत्र कान्ति लाल, उम्र 19 साल, जाति सांसी, निवासी- सांसी बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर व 2- श्री कालू पुत्र सुरज, उम्र 25 साल, जाति सांसी, नि0- सांसी बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर को आज दिनांक 1.12.15 को थानाहाजा पर गिरफतार कर प्रकरण मे पुछताछ जारी है।

अज्ञात मृतक के वारिशान की तलाश जारी
पुलिस थाना जवाजा मे आज दिनांक 30.11.15 को मुताबिक टेलिफोन इतला के एएसआई किशन सिह मय जाप्ता मय सरकारी जीप के समय 6.05 एएम पर थाना क्षेत्र के एनएच 8 पर देवाता चौराये से पहले जवाजा की तरफ पुहंचा जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रोड पर पडी मिली है।मृतक का सिर अज्ञात वाहन से कुचला हुआ था। उक्त अज्ञात मृत व्यक्ति की मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से होना प्रथम दष्टया सामने आया है।मृतक व्यक्ति के बार मे आस पडोसीयान से पूछताछ व वारिशान की तलाश की गई तो फिलहाल कोई वारिशान नही होना पाया गया पूछताछ से पता चला है कि मृतक मानसिक रोगी था व कभी कभार घूमता फिरता देखा गया। मृतक की लाश को एकेएच ब्यावर के चीरघर मे रखवाकर वारिशान की तलाश जारी करते हुऐ । मुस्तहरी समस्त राजस्थान मे जारी करते हुऐ अज्ञात वाहन के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। हुलिया अज्ञात मृत व्यक्ति -:- उम्र करीब 30-32 वर्ष, शरीर मध्यम. रगं सांवला. लाल रंग की टी शर्ट व कथये रंग की पेन्ट पहने हुए हैै नंग पैर है।

शांति भंग के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इंसदादी कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पीसांगन में पुना पुत्र उमाराम उम्र 65 साल निवासी दांतडा थाना पीसांगन 2 नारायण पुत्र चून्नाराम जाति रेगर उम्र 45 साल निवासी ल्यालीखेडा थाना मांगलियावास 3 शम्भू पुत्र रतनाराम जाति साटिया उम्र 22 साल 4 मुकेश पुत्र पप्पू जाति साटिया उम्र 30 साल निवासीगण नूरियावास थाना पीसांगन को धारा 107,116(3) ,151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया ।

मिषन मदमस्त मे, 35 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,जवाजा 1,अलवरगेट 1,बान्दरसिदंरी 1,मदनगंज 2,क्रिष्चनगंज 2,कुल,07, 510 की कार्यावाही में थाना, जवाजा 3,मसुदा 3,पुष्कर 3, बान्दरसिदंरी 1,कुल 10, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, अलवरगेट 1 ,मदनगंज 2,क्लॉक टावर 1,कुल 04,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,गेगल 01, क्लॉक टावर 1 कुल 02

षांति भंग मे,आदर्षनगर11गिरफ्तार
थाना,जवाजा 1,आदर्षनगर 2, बान्दरसिदंरी 4पीसांगन 4,, कुल 11
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल

अवैध शराब बेचने का आरोपी गिरफतार
पुलिस थाना रूपनगढ में थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत मय कानि.2147 रमेष कुमार,कानि.1565 सुरेन्द्र कुमार, चालक 258 दातार सिह मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतू थाने से रवाना होकर समय 12ः15 ए एम पर राइका बाग रुपनगढ पहुॅंचा जहॉं एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जो सफेद धोती कुर्ता पहने हुए है जो अपने कंधे पर रखकर एक सफेद कटटा ले जा रहा है। जिसमे देषी शराब है व गुरु नानक देवीजी ढाबा के पास पेट्रोल पम्प से पहले मेगा हाइवे परबतसर से कस्बा रुपनगढ की तरफ आ रहा है। जो शराब बेचने की फिराक मे है। उक्त इतला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर मन थानाधिकारी मय जाप्ता गुरु नानक देवीजी ढाबा के पास मेगा हाइवे परबतसर की तरफ रवाना हुआ गुरु नानक देवीजी ढाबा के पास पहुॅंचते ही ढाबे से पहले मुताबिक मुखबीर इतला के एक व्यक्ति मिला जो अपने दाहिने कंधे पर एक सफेद कटटा रखे हुए सडक के किनारे किनारे चल रहा था। जिसके पास गाडी रोकते ही एंव जाप्ता को बावर्दी देखकर धबरा गया। जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम रामनारायण पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 60 साल निवासी ग्राम फगोडियो की ढाणी रुपनगढ थाना रुपनगढ का होना बताया। जिसको अपने पास सफेद कटटे मे क्या है के बारे मे पुछा तो धबरा गया व चुप हो गया। कोई जवाब नही दिया। सफेद कटटे को चैक किया तो उसमे देषी शराब के पव्वे मिले। श्री रामनारायण जाट को देषी शराब अपने कब्जे मे रखने के संबध मे लाइसेस व परमीट का पुछा तो लाइसेस व परमीट होना नही बताया। रामनारायण जाट द्धारा बिना लाइसेंस व परमीट के देषी शराब को अपने कब्जे मे रखना धारा 19/54 राज.एक्स.एक्ट की हद मे आने मु.न.168/15 धारा 19/54 राज एक्स एक्ट मे कायम कर तफतीष श्री अरविन्द स.उ.नि. के जिम्मे की गई।

error: Content is protected !!