पुलिस थाना रामगंज में के मु0न0 11/15 धारा 376,420,120बी,115 भादस एंव 66 आई.टी. एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी कमलेष कुमार पुत्र रमेष चंद जाति रेगर उम्र 26 साल निवासी काली माता के मंदिर के पास वाली गली श्याम नगर फायसागर रोड अजमेर को गिरफतार किया गया।
बैटरिया चुराने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मदनगंज मे आज दिनांक 02.12.15 को मदनगंज थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 358/15 धारा 379 भादस मे वाहनो से बैटरिया चुराने के मामले मे मुल्जिम महेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी गनेहडा पुष्कर हाल मेहनत नगर मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार किया गया है।
प्रोडक्शन वारण्ट पर मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में रमेश कुमार उ0नि0 ने मु0नं0 261/15 धारा 379 में मुल्जिम सददाम पुत्र मौ0 अब्दुल अजीज जाति देशवाली मुसलमान निवासी रामसर पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। जिसको आज दिनांक 03.12.2015 को न्यायालय में पेश किया गया।
अवैध शराब सहित दो महिला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में पर सहायक पुलिस अधीक्षक, महोदय, वृत्त-दक्षिण नगर, अजमेर चूनाराम जी (आई.पी.एस.) ने थाना पर जरिये टेलिफोन सूचना दी कि नेहरु नगर में अवैध शराब बिक रही है। तुरन्त कार्यवाही करें। आदि इतला पर स.उ.नि. दातार सिंह कुन्दन सिंह, राजेश, सुनिता मय सरकारी जीप मय चालक भंवर सिंह मय अनुसंधान बॉक्स मय लेप टोप प्रिन्टर के थाना से रवाना भैरु मन्दिर के पास, नेहरु नगर चन्दा की दूकान बी.पी.एल. क्वाटर, नेहरु नगर पहुचा, जहां पर दूकान के सामने चबूतरी पर एक औरत मुताबिक ईतला के शराब व बीयर रखकर खुले में चबूतरी पर बेचती हुयी मिली, जिसको हमराही जाप्ता की मदद से एकदम दबिश देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम चन्दा पत्नि स्व0 श्री सरफूद्दीन जाति-मुसलमान, उम्र-37, निवासी-जी.32, बी.पी.एल.क्वाटर, नेहरु नगर, थाना-अलवर गेट, अजमेर होना बताया। जिसके पास मिली बी (9) देशी शराब के घूमर नीला ढक्कन लगे 03 पव्वे (10) घूमर देशी सादा शराब के लाल ढक्कन के 45 पव्वे (11) केसरिया देशी सादा शराब के 90 पव्वे (12) देशी सादा मदिरा के प्लास्टिक के 38 पव्वे व (13) देशी सादा मदिरा कांच के 72 पव्वे मिले। जिससे इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब व बीयर कब्जे रखने व बेचने का लाईसेन्स व परमिट मांगा तो चन्दा ने कोई लाईसेन्स व परमिट होना नहीं बताया। धारा-41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन शराब के संबंध में अनुसंधान करने हेतु गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्ता चन्दा को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया व मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर मन सउनि दातार सिंह मय हमराही जाप्तंे के मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता श्रीमति चन्दा के व जब्त शुदा शराब पैकिट मार्का ।एसे ड व नमूना सेम्पल ।1एसे ड1 के मूर्तिब फर्दात के घटनास्थल से रवाना होकर उपस्थित थाना आया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत मुखबीर खास की इतला पुलिस थाना रामगंज में मुकेष कुमार सउनि चौकी प्रभारी भगवानगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता प्रेमप्रकाष बालकृष्ण की मदद से सरकारी स्कूल के पास सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर पर दबीष देकर मुल्जिम श्री चन्द्रप्रकाष पुत्र रामलाल जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी सरकारी स्कूल के पीछे कच्ची बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 53 पव्वे देषी शराब जप्त कि गयी । मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 267/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
22 वर्षीय युवति लापता
पुलिस थाना रामगंज में मेवा सिंह पुत्र बाबू सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी रावतों का मोहल्ला, सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर प्रार्थी की पुत्री काली जिसकी उम्र 22 साल है जो प्रार्थी के घर से दिनंाक 01.12.15 को शाम को 6.30 बजे घर से बिना बतायें कहीं चली गयी जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 29/15 दिनांक 03.12.15 दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है।
जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गंेट में हनुमान सिंह मय मुकेश कुमार व मांगीलाल के थाने से वास्ते जुरायम कंन्ट्रोल व गश्त ईलाका हेतु मय अनुसंधान बॉक्स के रवाना होकर गश्त करता हुआ समय10.45 ।ड पर अलवर गेट चौराहा पहंुचा जहां स.उ.नि. को मुखबिर खास द्वारा ईत्तला मिली की हनुमान मन्दिर के पीछे, नगरा पर दो व्यक्ति उम्र-करीब 35-37 साल के जिसमें एकक ने लालधारी की टीशर्ट व दूसरे ने नीली चैन दार स्वेटर पहन रखी है, है जो मिलन ओपन की शट्टे की पर्चिया काट रहा है। यदि तुरन्त दबिश दी जाए तो पकड मे आ सकते है। मुकेश कुमार को र दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु भेजा मुकेश व मांगीलाल को गवाह मामूर कर . मुकेश कुमार जो सादा वस्त्रों में है, को स.उ.नि. ने अपनी जेब से एक 100-100 के रुपये के दो नोट जिसके नम्बर क्रमशः 8 एम.एस. 662745 व 1ए.क्यू. 835467 निकाल कर उन पर अपने लघु हस्ताक्षर कर मुकेेश को देकर हिदायत दी गयी मांगीलाल कानि. 931 के अलवर गेट चौराहा से रवाना होकर समय 11.15 ए.एम. पर नगरा पहुंचे एवं पेड की ऑड में खडे होकर कानि मुकेश के मामूरे ईशारे के इन्तजार में मसरुक जैसे ही कानि. मुकेश ने मामूरा इशारा किया त्यों ही मांगीलाल ने एकदम दबीस देकर पकडा व अपना नाम नरेश पुत्र श्यामलाल जाति-खटीक उम्र-35 साल, निवासी-गुर्जर धरती, नगरा, अजमेर होना बताया। जिसको चैक किया तो सट्टे के विभिन्न अंको पर मिलन ओपन सट्टा का रकम 1600/रुपये का इन्द्राज मिला नरेश की तलाशी ली तो पेन्ट की दाहिनी जेब में कुल रकम 1600/रुपये रकम सट्टा मिला जिसमें मन् स.उ.नि. द्वारा दिया गया 100/रुपये नोट नम्बरी व दस्तखती भी शामिल मिला। दूसरे ने अपना नाम रमेश यादव पुत्र अशरफीलाल जाति-यादव उम्र-35 साल, निवासी-रामलीला का बाडा म0नं0-403/31, नगरा, अजमेर होना बताया। रकम 1400/रुपये का इन्द्राज मिला व रमेश से उक्त डायरी बाबत पूछताछ करने पर घबराते हुए सट्टे की पर्ची पर मिलन ओपन सट्टा का इन्द्राज बताया। रमेश की तलाशी ली तो पेन्ट की दाहिनी जेब में कुल रकम 1400/रुपये रकम सट्टा मिला जिसमें मन् स.उ.नि. द्वारा दिया गया नरेश व रमेश यादव द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मिलन ओपन की सट्टे की खाईवाली करना अपराध धारा 13 आर.पी.जी.ओ. के वकु मे आना पाया जाने पर रकम सट्टा कुल-3000/रुपये व असयाय सट्टा दो डायरी व दो 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना किषनगढ में जरिये मुखबीर सूचना मिली की मझेला रोड ईदगाह के पास, किषनगढ में कुछ लोग जुआ खेल रहे वगैहरा ईत्तला पर सउनि0 नन्दूसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मझेला रोड ईदगाह के पास, किषनगढ पर दबिष देकर 1. मुकेष वैष्णव पुत्र कैलाषचन्द वैष्णव निवासी मझेला रोड ईदगाह के पास, किषनगढ जिला अजमेर 2. साबिर पुत्र जफर अली सैयद मुसलमान निवासी मझेला रोड ईदगाह के पास, किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर को ताष पत्ति पर दाव लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे सेे 52 ताष पत्ती व जुआ राषि 160/- रूपयेे बरामद किये जाकर, उक्त दोनांेे के खिलाफ मु0न0 319/15 धारा 13 जुआ अधि0 में दर्ज किया गया।
शांतिभंग के आरोप में 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में होटल शोभराज के बार में झगडा करने पर शांतिभंग के आरोप में 1. नौरत पारीक पुत्र हरदेव प्रसाद जाति पारीक नि. पीलीखान लोहाखान थाना सिविल लाईन अजमेर 2. राजेष कुमार पुत्र मोहन लाल जाति हरीजन उम्र 35 साल नि. इन्द्रा कॉलोनी मीरषाहअली थाना सिविल लाईन अजमेर 3. सुनिल कुमार पुत्र नारायण लाल जाति मेघवंषी उम्र 32 साल नि. ग्राम कालसेरा थाना पीसांगन जिला अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना आदर्षनगर में मुन्नी देवी पत्नी नाथु सिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी कल्याणीपुरा पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर हाल हटूण्डी रोड माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 2. मीरा रावत पत्नी अर्जुन सिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी हटूण्डी रोड माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 3. मेवा देवी पत्नी स्व. भीम सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी हटूण्डी रोड माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 4. अर्जुन सिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र 47 साल निवासी हटूण्डी रोड माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 5. नाथु सिंह पुत्र मूलचन्द रावत उम्र 36 साल निवासी कल्याणीपुरा पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर हाल हटूण्डी रोड माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 6. श्री अनिल सिंह पुत्र छोटू सिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी चर्च के पीछे परबतपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को चन्दा देवी पत्नी अमर सिंह जाति रावत निवासी माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर व उसके परिवार के साथ गाली गलौच करने व झगडा कर शांति भंग करने के जूर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बान्दरसिदरी में दयाल पुत्र छोगा जाति यादव निवासी पाटन थाना बान्दरसिंदरी थाना हाजा पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट रास्ते पर बबूल काटने को लेकर हुये विवाद संबंधी रिपोर्ट पेष की, जिसका अवलोकन कर परिवादी से बातचीत कर ही रहा था कि इसी दौरान दो व्यक्ति अजखुद आक्रोषित अवस्था में हाजिर थाना आये एवं परिवादी दयाल को देखकर कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई, जो तु मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट करने आ गया। इस पर निगरानी में तैनात राजेष ने थानाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी कार्यालय से बाहर निकल कर उसका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रणजीत पुत्र षिवकरण जाति बैरवा उम्र 31 निवासी पाटन थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर व दूसरे ने अपना नाम षिवकरण पुत्र रामधन जाति बैरवा उम्र 55 साल निवासी पाटन थाना बान्दरंिसदरी, जिला अजमेर का होना बताया। इसके बाद थानाधिकारी व थाना पर उपस्थित जाप्ता द्वारा दोनांे कोे समझाने की कौषिष की, मगर उक्त गैर सायल ओर ज्यादा उत्तेजित होकर तेज आवाज में इधर उधर भागते हुये परिवादी को मारने पर उतारू होकर बुरी बुरी गालिया बकते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर उक्त गैर सायलों का यह फैल धारा 151 सीआरपीसी की हद में आने पर उक्त गैर सायल रणजीत व षिवकरण को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।
बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा में चमनसिह पुत्र मूलसिह जाति रावत उम्र 55 साल निवासी प्रतापपुरा दितीय थाना मसूदा जिला अजमेर ने उप0 थाना होकर एक टाईपषुदा रिपोर्ट इस आष्य कि पेष कि की मेरी पुत्री शारदा उम्र 16 साल को मुल0 1 रूपसिह पुत्र छितर 2 छीतरसिह पुत्र लाडु 3 सोहनी पत्नि छीतर 4 लाली पुत्री छीतर सभी जाति रावत निवासी दण्ड कि नाडी मसूदा ने दिनाक 1.12.2015 को 1.30 पीएम पर बहला फुसलाकर लेकर चले गये है आदि पर मुकदमा न0 272/15 धारा 363,366 भादस मे दर्ज कर तफतीष थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उपनिरीक्षक मषरूफ हुआ जॉच जारी है ।
राजकार्य मे बाधा पहुचाने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा में विनोद पारीक पुत्र बषीलाल जाति ब्राहम्ण उम्र 46 साल निवासी रामगढ प0स0 मसूदा जिला अजमेर हॉल सरपच ग्राम पचायत रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर ने उपव थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य कि की ग्रा प0 द्वारा प्रसताव 7 दिनाक 7.11.2015 के अवैध जारी पटो पर बिना पचायतकि निर्माण स्वीकृति के अवैघ निर्माण रूकवाने गया तो अप्रार्थी महावीर बुरडक ने गाली गलोच देते हुए धक्का मुकी कर जान से मारने कि धमकीया देते हूये राजकार्य मे बाधा पहुचाई आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 275 धारा 332,353भादस मे दर्ज कर तफतीष स0उ0नि0 शैतानसिह के जिम्मे कि गई जॉच जारी है। बाकी ईलाका शान्ति है।
मिषन मदमस्त मे,60 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सिविल लाईन 2,जवाजा 1, ब्यावर सिटी 1,मदनगंज 1,क्रिष्चनगंज 1,सिविल लाईन 3,रामगंज 2,कुल, 11,510 की कार्यावाही में थाना, जवाजा 4,अरांई 4,मसुदा 2,कुल 10, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, सिविल लाईन 3, ब्यावर सिटी 1,मदनगंज 1,रामगंज 5,क्लॉक टावर 1,किषनगढ 5,कुल 16, अन्य एमवी एक्ट में थाना बादंरसिदंरी 1,क्लॉक टावर 1,कुल 02
षांति भंग मे,आदर्षनगर 15 गिरफ्तार
थाना,आदर्षनगर 6,गंज 3,जवाजा 3, बान्दरसिदरंी 2,कुल 15
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,अलवर गंेट 1,रामगंज 1, कुल 02
स्थाई वारन्टी मे थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना,अलवर गेट 2,किषनगढ 2,कुल 04