हनुमान गली का केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट ने किया लोकार्पण

संध्या सूरज और भाभो बनी आकर्षण का केंद्र, प्रशंसकों उमड़ी भारी भीड़।
………………………..
IMG-20151205-WA0047IMG-20151205-WA0046टीवी सीरियल दीया बाती और हम से चर्चित हुई पुष्कर की हनुमान गली का शनिवार की शाम मुख्य अतिथि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट ने विधिवत तरीके से लोकार्पण किया।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान का भी पुष्कर में शुभारंभ किया गया। गत तीन दिन पूर्व ही नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जावड़िया मोहल्ले का नाम बदलकर टी वी सीरियल दीया बाती की तर्ज पर हनुमान गली रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। कार्यक्रम में विधायक सुरेश सिंह रावत नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक , उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत , मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, अरुण वैष्णव , पार्षद महेश पाराशर ,जयनारायण दगदी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। लेकिन कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र दीया बाती और हम धारावाहिक के कलाकार नीलू उर्फ़ भाभो, संध्या सूरज राठी, के अलावा निर्माता निर्देशक सुमित मित्तल, शशि मित्तल ,विधा प्रकाश सिंह आदि कलाकार थे। इन कलाकारों को देखने व इनकी फोटो कैमरे में कैद करने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।अपने चहेते कलाकारों को देखने के लिए प्रशसक छतो पर चढ़कर एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।वही कार्यक्रम दीया बाती सीरियल यूनिट के निर्माता निर्देशक सुमित मित्तल ने पुष्कर को क्लीन बनाने के लिए नगरपालिका को करीब नौ लाख रुपए की कीमत के पांच आधुनिक अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत तीर्थ नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील करी।जिससे तीर्थनगरी की सुंदरता और अधिक बढ़ सके। यह कचरापात्र मुख्य बाजारो पर लगाये जाएंगे।

error: Content is protected !!