अजमेर, 8 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक एक लाख 27 हजार 434 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक कुल एक लाख 47 हजार 612 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल एक लाख 27 हजार 434 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में नागौर में 19 हजार 621 बिल है जबकि भीलवाड़ा में 16 हजार 90, सीकर में 16 हजार 83, डूंगरपुर में 14 हजार 240, उदयपुर सर्किल में 13 हजार 759, झुंझुनूं में 10 हजार 490, अजमेर जिला वृत्त 9 हजार 570, बांसवाड़ा में 7 हजार 406, राजसमन्द में 6 हजार 321, चित्तौड़गढ़ में 4 हजार 793, प्रतापगढ़ सर्किल में 4 हजार 691 तथा अजमेर शहर में 4 हजार 370 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
भू राजस्व अधिनियम के तहत 16 लाख 49 हजार की वसूली
अजमेर, 8 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 86 प्रकरणों में कुल 16 लाख 49 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार रूपये, अजमेर शहर सर्किल में 20 प्रकरणों मंे 3 लाख 3 हजार रूपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 20 प्रकरणों में 2 लाख 25 हजार, सीकर सर्किल में 13 प्रकरणों में एक लाख 39 हजार रूपए तथा राजसमंद सर्किल में 13 प्रकरणों में 95 हजार की वसूली की गयी है।
