अधिक टोल रेट की जांच आवश्यक- सांसद राठौड़

संसदीय सत्र के दौरान ही जाँच के आदेश दिए
जिला कलक्टर करेंगे दस्तावेजों की जाँच

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर से कहा हे की सद्भाव कम्पनी के प्रतिनिधि को बुला कर गोमती-उदयपुर फोरलेन मार्ग पर अपेक्षा से ज्यादा टोल वसूली सम्बन्धी मामले की जाँच कर दस्तावेज एंव जांच प्रक्रिया को लिखित में प्रस्तुत करे और इसकी भी जानकारी ले की राजसमन्द जिले और जिले के आसपास अन्य राजमार्ग पर किस आधार पर टोल वसूली की जा रही हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की अपेक्षा से ज्यादा टोल वसूली के इस प्रकरण में कई लोगों ने दूरभाष पर सांसद राठौड़ से संपर्क स्थापित किया इस दौरान सांसद दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र में व्यस्त थे लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए संसदीय सत्र को बीच में ही छोड़ कर राजसमन्द के कार्यवाहक जिला कलक्टर बृजमोहन बेरवा से मोबाईल पर बात की और समस्या के समाधान हेतु जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। राठौड़ ने कहा की टोल रेट सामान्य से अधिक हे राजसमन्द से उदयपुर जाने के लिए टोल दो रूपये किलोमीटर तक लगता हे। इस वसूली की जाँच आवश्यक हे और जरुरत पड़ी तो केंद्र सरकार से इसको कम कराने की मांग की जाएगी। साथ ही गोमती और उदयपुर के बीच स्थापित दोनों हो टोल नाकों के आसपास रहने वाले गाँवों के लोगों को आ रही कठिनाइयों को भी दूर किया जाएगा।

error: Content is protected !!