तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित

avvnl thumbअजमेर, 9 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम अजमेर शहर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री जस्साराम छाबा ने एक आदेश जारी कर तकनीकी कर्मचारियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हडताल के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखे जाने के लिए सिटी पावर हाऊस, हाथी भाटा अजमेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया हैं।
आदेश के तहत नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधीक्षण अभियंता शहर वृत के प्रावैधिक सहायक श्री बी.एस. शेखावत को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दुरभाष नम्बर 0145-2429189 एवं 0145-2429903 रहेगा। साथ ही टोल फ्री उपभोक्ता सेवा केन्द्र का नम्बर 1800 180 6565 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर श्री अंकित जैन कनिष्ठ अभियंता, श्री अजित खण्डेलवाल कनिष्ठ अभियंता एवं श्री प्रवीण मेहरिया कनिष्ठ अभियंता को भी लगाया गया है जो आठ-आठ घंटे ड्यूटी पर रहेगें।
कनिष्ठ अभियंता विद्युत आपूर्ति पर नजर रखें-
अधीक्षण अभियंता श्री जस्साराम छाबा ने एक अन्य आदेश जारी कर समस्त कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने कार्य क्षेत्र के 33/11 केवी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखें। किसी भी प्रकार का व्यवधान आने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित सहायक अभियंता को देकर विद्युत आपूर्ति बहाल करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कनिष्ठ अभियंता अपने अपने क्षेत्र के 33 एवं 11 केवी फीडर पर भी नियमित भ्रमण कर नजर रखेंगे तथा विद्युत आपूर्ति बनाए रखेंगे।
—000—
11 केवी की 2 हजार 45 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर, 9 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 2 हजार 45 किलोमीटर 8 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अक्टूबर माह तक उदयपुर सर्किल में 340 किलोमीटर 10 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि झुंझुनूं सर्किल मे 271 किलोमीटर 107 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 214 किलोमीटर 435 मीटर, भीलवाड़ा में 237 किलोमीटर 635 मीटर, नागौर में 211 किलोमीटर 147 मीटर, बांसवाड़ा में 164 किलोमीटर 700 मीटर, प्रतापगढ़ में 169 किलोमीटर 210 मीटर, सीकर में 180 किलोमीटर 129 मीटर, चितौड़गढ़ में 102 किलोमीटर 658 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 51 किलोमीटर 359 मीटर, डूंगरपुर में 70 किलोमीटर 669 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 31 किलोमीटर 950 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!