ब्यावर, 10 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर सामाजिक विचारक व लेखक सुमित सारस्वत को ‘मानव अधिकार रक्षा सम्मान 2015’ से नवाजा गया है। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया। तहसीलदार मदनलाल जीनगर व समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित समारोह में सारस्वत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व जनहित में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रदान किया गया। साथ ही दीर्घायु, स्वस्थ व सुखद जीवन एवं उन्नति की कामना भी की गई। गौरतलब है कि सारस्वत द्वारा लिखित कविता ‘पुकार’ ब्यावर के बहुचर्चित फर्जी सेक्स रैकेट प्रकरण के खुलासे को लेकर देशभर में चर्चित रही थी। इस कविता के जरिए आमजन में जागरूकता आई और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद हुई।
