14 दिसम्बर से आरम्भ होगी सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी
अजमेर, 11 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 14 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा दो वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों को एकीकृत रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के द्वारा भी अपनी उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। नागरिक 17 दिसम्बर तक प्रदर्शनी में आकर वर्तमान सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।