विकलांग षिवराज ने जताया सांसद भूपेन्द्रसिंह यादव का आभार
विकलांग लाभार्थी षिवराज ने राज्य सभा सांसद भूपेन्द्रसिंह यादव का आभार जताते हुए तिपहिया वाहन मिलने से खुषी जाहिर कर बताया कि उसके आजिविका का साधन गाय, भैस एवं बकरियां पालन का कार्य है, जिसमें इस वाहन के मिलने से डेयरी तक दुध पहंुचाने, खेत पर जाने एवं अन्य काम करने में आसानी होगी। इस अवसर पर जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, सहायक अभियंता केके सैनी, कडैल सरपंच महेन्द्रसिंह मझेवला सहित जिला परिषद के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विकास जादम
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770
