मावली-मारवाड़ रेल लाइन ब्रॉडगेज में परिवर्तित हो – सांसद राठौड़

संसद के शून्यकाल में गूंजा आमान परिवर्तन का मुद्दा
क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को याद कराया

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा में मावली मारवाड़ रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का मुद्दा उठाते हुए कहा की मावली और मारवाड़ राजस्थान के दो महत्वपूर्ण क्षेत्र हे जो ब्रिटिश शासन के समय से ही मीटर गेज लाइन से जुड़े हुए हें इन दोनों क्षेत्रों को अगर ब्राडगेज लाइन से जोड़ दिया जाता हे तो जनता जनार्दन के साथ व्यावसायिक हितों की पूर्ति होगी। संसदीय क्षेत्र मिडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की संसद के शीत कालीन सत्र के शून्यकाल में सांसद राठौड़ ने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा की मावली मारवाड़ मीटर गेज लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित कर दिया जाता हे तो इससे जुड़े जिलों में निकलने वाले खनिज सामग्री को देश के अन्य भागों में सस्ती दरों में आपूर्ति की जा सकती हे साथ हे अन्य प्रदेशो के व्यवसाइयों को आवागमन के सुलभ साधन उपलब्ध हो सकेंगे। राठौड़ ने आसन के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सम्बोधित करते हुए कहा की पुरे प्रदेश में मेवाड़ का राजसमन्द जिला ही एक ऐसा क्षेत्र हे जो रेल सेवाओं से वंचित जबकि यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता हे जँहा विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथ जी का धाम हे तो दूसरी और प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म स्थली और कर्म स्थली हल्दीघाटी के लिए प्रसिद्ध हे। इन सबके मद्देनजर रखते मावली मारवाड़ को ब्राडगेज में बदलना रेलवे के लिए फायदे का सौदा होगा ।

error: Content is protected !!