राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना

रोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
beawar samacharब्यावर,16 दिसम्बर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर परिषद ब्यावर द्वारा बीपीएल व निम्न आय वर्ग के परिवार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल , स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य शहरी गरीब परिवार के युवक-युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, फूड एण्ड बेवरेज, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग, सैल्स एसोसिएट, फ्रंट आॅफिस, रिसेप्शनिस्ट, आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, होस्पिटेलिटी असिस्टेन्ट आदि से संबंधित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए नगर परिषद के एनयूएलएम कार्यालय के कमरा नं. 12 में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
मुख्यमंत्राी जल स्वावलबन अभियान:सामुदायिक रैली 19 दिसम्बर को
जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक ने विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
ब्यावर,16 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के बारे में जनसहभागिता एवं जनजागरण के उद्देश्य से शनिवार 19 दिसम्बर को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम चरण में चयनित 3 हजार अधिक गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में अजमेर जिले के 9 ब्लाॅक के 108 गांव भी शामिल है जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में भी सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक ने सामुदायिक रैली की व्यवस्थाआंे व आयोजन हेतु समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है।
डाॅ. मलिक ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा श्री विजयसिंह रावत को चयनित गांवों में ग्राम स्तरीय सामुदायिक रैली 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित करवाने एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उक्त सामुदायिक रैली गांवों में मुख्य स्थानों से होती हुई स्थानीय चैेपाल अथवा अटल सेवा केन्द्रों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन के पश्चात् सम्पन्न होगी। रैली में ग्राम पंचायत सदस्यगण, स्थानीय समुदाय के व्यक्ति एवं ग्राम स्तर के कृषि, उद्यान, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, पीएचईडी, जलग्रहण, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, महात्मा गांधी नरेगा, वन, राजस्व विभाग के पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी व स्थानीय विद्यालयों के अध्यापक भाग लेकर जल-जागृति का संदेश देंगे।
इन ग्राम पंचायतों में निकलेगी सामुदायिक रैली
सहायक अभियंता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान की विधिवत शुरूआत आगामी 27 जनवरी 2016 से होगी। इस अभियान के प्रचार-प्रसार व आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रथम चरण में शनिवार 19 दिसम्बर को जवाजा पंचायत समिति के चयनित गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायत क्रमशः रूपनगर, ब्यावरखास, नून्द्रीमेन्द्रातान, नून्द्रीमालदेव, देलवाड़ा, बलाड, मेडि़या एवं जालिया-प्रथम के 27 गांवों में सामुदायिक रैली निकाली जाएगी। रैली में पोस्टर,बैनर व नारों के माध्यम से जल-संरक्षण व जल-जागृति का संदेश दिया जाएगा।
यें 27 गांव हैं शामिल:- रूपनगर, चैड़ा नीमड़ी, जौहरखेड़ा, रेलमालकल्ला, फतेहगढ़ सल्ला, ब्यावरखास, हरराजपुरा, सराधना, गोपालपुरा, भगवानपुरा, नून्द्री मेन्द्रातान, डूंगरखेड़ा, रतनपुरा सरदारा, नून्द्री मालदेव, गणेशपुरा, गोविन्दपुरा, शिवनाथपुरा, देलवाड़ा, शेषपुरा, दौलतपुरा-बलाईयान, बलाड, गढ़ीथोरियान, सैमला, रामगढ़ झूंठा, मेडि़या, रामपुरा मेवातिया एवं ठीकराना मेन्द्रातान शामिल हैं। –00–

error: Content is protected !!