जवाबदेही यात्रा पहुंची पिण्डवाड़ा

सिरोही में कलक्टर से मिले यात्री, सौंपी शिकायतें

बीपीएल कार्ड दिखाते भावरी गांव के जोगी परिवार के लोग
बीपीएल कार्ड दिखाते भावरी गांव के जोगी परिवार के लोग
श्रीराम झरोखा के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते यात्री
श्रीराम झरोखा के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते यात्री
Photo-3पिण्डवाड़ा/सिरोही – कोई पेयजल समस्या के समाधान के लिए शिकायत दर्ज करवा रहा है तो
कोई राशन न मिलने की शिकायत कर रहा हैं। कोई पेंशन न मिलने की शिकायत कर रही
हैं तो कोई महानरेगा में काम का भुगतान न मिलने की शिकायत कर रही हैं। जी हां
. . ऐसा ही दृश्य था सुनवाई शिविर का।
उल्लेखनीय हैं कि 01 दिसम्बर से जयपुर से रवाना हुई जवाबदेही यात्रा बुधवार को
आबू रोड़ से रवाना होकर स्वरूपगंज होते हुए सिरोही पहुंची। स्वरूपगंज में
सुभाष सर्किल पर जन सुनवाई शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने
बिजली, पानी, सड़क, पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अपनी शिकायतें
लिखवाई। सिरोही में श्रीराम झरोखा के बाहर यात्रा के लोगों ने नुक्कड़ नाटकों
की प्रस्तुतियां देकर आमजन को सरकार की नितियों व मंशा से अवगत कराया। इस
दौरान सूचना एवं रोजगार का अधिकार अभियान राजस्थान के निखिल डे ने कहा कि
ग्रामीण मूलभूत
सुविधाओं व अपने अधिकारों के लिए लगातार मांगे कर रहे हैं। कई बार शिकायतें
दर्ज करवाई लेकिन उनके शिकायतों पर कार्यवाही नहंी की गई, आखिर पीडि़त व्यक्ति
कब तक व कहां-कहां शिकायतें करेगा। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या के समाधान
के लिए सरकार को जवाबदेही तो सुनिश्चित करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि अब
जवाबदेही कानून लाना चाहिए।
यहां जिले भर से अपनी समस्याएं दर्ज करवाने पहुंचे लोगों को सम्बोधित
करते हुए अभियान के शंकर सिंह ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम,
महात्मा
गांधी रोजगार गारण्टी अधिनियम व सुनवाई का अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी
दी। उन्होंने बताया कि सरकार कानून को लागू कर रही हैं लेकिन कानूनों की पालना
सुनिश्चित नहीं कर रही हैं। राज्य भर में लोगों ने सुनवाई का अधिकार अधिनियम
के तहत शिकायतें दर्ज करवाई हैं लेकिन उनकी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जा
रही हैं। साथ ही यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए निखिल डे ने कहा कि
जवाबदेही यात्रा राज्य के सभी जिलों में जाएगी, इस दौरान ब्लाॅकों में शिविर
लगाए जाएंगे व जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होनंे बताया कि
ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं, यात्रा द्वारा
ग्रामीणों से प्राप्त हो रही सभी शिकायतें जिला कलक्टर को सौंपी जा रही जो
उनके द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर डाली जाएगी। जिनका फाॅलोअप सूचना एवं
रोजगार का अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा किया जाएगा।
जवाबदेही यात्रा में देशभर के युवा, पत्रकार, चित्रकार, फिल्ममेकर व सामाजिक
कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। यात्रा से जुड़ी साधना पण्ड्या ने बताया कि यात्रा
जहां-जहां पहुंच रही हैं, वहां-वहां शिविर लगाया जा रहा हैं, जिसमें ग्रामीण
अपनी समस्या लिखवा रहे हैं। सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान से जुड़े
कमल टांक ने बताया कि सिरोही जिले में विभिन्न विभागों से जुड़ी करीब 150
शिकायतें लिखी गई।
फ्लोराइड पिलाकर मारने पर क्यों तूले हैं ?
केस -1
शिकायतकर्ता – सतीश कुमार
पता – खाखरवाड़ा, ग्राम पंचायत-काछोली, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – खाखरवाड़ा में फ्लोराइड़युक्त पानी की सप्लाई दी जा रही हैं, जिसे
पीने से लोगों में बिमारियां फैल रही हैं। कई बार शिकायतें की लेकिन अब तक कोई
कार्यवाही नहीं हुई। फ्लोराइड़युक्त पानी की सप्लाई जारी हैं।

आखिर कब देंगे पट्टे
केस-2
शिकायतकर्ता – मफत लाल
पता – स्वरूपगंज, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – बरसों से पैतृक भूमि के पट्टे की मांग कर रहे हैं। प्रशासन गांवों के
संग अभियान, सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में भी पट्टे के
लिए अर्जिया दी बावजूद आज तक पट्टा जारी नहीं हुआ।

केस-3
शिकायतकर्ता – गोपी लाल गर्ग
पता – भावरी, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – ग्राम पंचायत 1954 से कब्जेसुदा जमीन का पट्टा जारी नहीं कर रही हैं।
गर्ग ने जमीन का विक्रय मूल्य 4 लाख 2 हजार 9 सौ पच्चास (4,02,950) रूपए भी
जमा करवा दिए मगर अभी तक पट्टा जारी नहीं किया गया। गर्ग ने जुलाई माह में
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई, उसके बाद पिण्डवाड़ा पंचायत
समिति में आयोजित जनसुनवाई शिविर में भी शिकायत की लेकिन नतीजा सिफर रहा।

पेंशन क्यों रोक दी
केस-4
शिकायतकर्ता – गीता देवी
पता – भावरी, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – विधवा पेंशन मिलती थी। पिछले 5 माह से पेंशन नहीं मिल रही हैं।

परमिट तो बणग्यो पर नी मिल र्यो राशन
केस-5
शिकायतकर्ता – खीमाराम जोगी, प्रकाश जोगी, गणेश जोगी व अन्य 12
पता – भावरी, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – शिकायतकर्ताओं के राशन कार्ड बने हुए हैं, सभी बीपीएल श्रेणी में हैं
लेकिन पिछले एक साल से इन्हें राशन नहीं मिल रहा हैंै। कई बार मांग की लेकिन
कार्यवाही नहीं हुई।

अंधेरे गांव में उजियारे की आस
केस-6
शिकायतकर्ता – नवाराम
पता – काकरवाड़ा, तहसील-पिण्डवाड़ा
शिकायत – काछोली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव काकरवाड़ा में करीब 400 परिवार
निवासरत हैं। कई बार मांग करने के बावजूद गांव में रोड़ लाइटें नहीं लगाई गई
हैं, जिससे रात में अंधेरा पसरा रहता हैं। नवाराम ने बताया कि हम सभी ग्रामीण
प्रयास करते रहेंगे एक ना एक दिन तो अंधेरा मिटेगा।

कई लोग अपनी छोटी-छोटी मांगों को लेकर लम्बे समय से शिकायतें कर रहे हैं लेकिन
उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। शिकायतकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा
हैं कि अब किसके खिलाफ शिकायत करें, अतः जरूरी हो गया हैं कि अब राज्य में
जवाबदेही कानून हो, जो शिकायत निस्तारण में जवाबदेही सुनिश्चित करें। – निखिल
डे, मजदूर किसान शक्ति संगठन

जिला कलक्टर से मिले यात्री, सौंपा शिकायतों का पुलिन्दा
श्रीराम झरोखा से जवाबदेही यात्रा के सभी यात्री व शिकायतें करने पहुंचे जिले
भर सैकड़ों लोग रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट के बारह पहुंचे और अपनी मांगों
को लेकर नारेबाजी की। उसके बाद यात्रा का एक दल जिला कलक्टर से मिला। जिला
परिषद सभागार में जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रियों
के साथ बातचीत की। यात्रा के आगेवान निखिल डे ने यात्रा के उद्देश्य के बारे
में बताया और यात्रा के दौरान प्राप्त हुई शिकायतों के बारे में जानकारी देते
हुए शिकायतों का पुलिन्दा जिला कलक्टर को सौंपा। वहीं राशन वितरण की शिकायतों
को सुनकर जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार ने कहा कि राशन वितरण की दूकानों के बाहर
लाभार्थियों की सूची चस्पा करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि
सिरोही जिले की सभी शिकायतों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर डालकर उनका समाधान
किया जाएगा। यात्रा में कई राज्यों के लोग साथ चल रहे हैं। वहीं सिरोही जिले
में जन चेतना संस्थान, आदिवासी विकास संस्थान, शारद संस्थान, आजीविका ब्यूरो
सहित कई संगठन जुड़े रहे।
Lakhan
+91 98280-81636
www.lakhansalvi.blogspot.com

error: Content is protected !!