शिक्षा राज्य मंत्राी का दौरा कार्यक्रम

v devnani 1अजमेर, 17 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी कल 18 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे मोती कटला अजमेर में 33 केवी जीएसएस का उद्घाटन करेंगे। 9.30 बजे पुलिस लाईन में बैरिक निर्माण कार्य, 10.15 बजे क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन जनाना अस्पताल के पास का शिलन्यास , 10.45 बजे जनाना अस्पताल में रैनबसेरा एवं सुलभ शौचालय का उद्घाटन करेंगे। 11.45 बजे जयपुर रोड़ पर ट्रेफिक ट्रेनिंग पार्क अशोक उद्यान जयपुर रोड़ का उद्घाटन करेंगे। 12.30 बजे आनासागर सरक्यूलर रोड़ पर पाथव, रिजनल काॅलेज त्रिराहे का उद्घाटन के निर्माण का उद्घाटन,1.15 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास , 2.45 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रूपनगढ़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। सांयकाल 4.30 बजे जिला परिषद सभागर में मुख्यमंत्राी जन स्वाबलम्बन अभियान की समीक्षात्मक बैठक लेंगे तथा सांयकाल 6 बजे इण्डियन आॅयल काॅरपोरेशन द्वारा बीपीएल परिवारों को नवीन घरेलू गैस कनेक्शन बीना प्रतिभुति राशि के दिए जाने की योजना का शुभारम्भ सिवील लाईन स्थित सौमांगलय स्थल पर करेेंगे।
प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे तहसील भवन नागोला तथा 12.30 बजे नवीन राजकीय प्र्राथमिक विद्यालय लाडपुरा ग्राम पंचायत देवास भालेसरिया का उद्घाटन करने के पश्चात् सांयकाल 4 बजे उपखण्ड अधिकारी कारर्यालय टाॅटगढ़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी 20 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे तहसील भवन सरवाड़ का उद्घाटन, 12.30 बजे नवीन विद्यालय भवन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनकपुरी सूरजपुरा पंचायत समिति सरवाड़ का शिलान्यास, दोपहर 1.30 बजे जिला परिवहन कार्यालय भवन केकड़ी का उद्घाटन, दोपहर 2.30 बजे नवीन विद्यालय भवन राजकीय प्राथमिक स्कूल देवपुरा पंचायत समिति केकड़ी का शिलान्यास तथा सांयकाल 6.30 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करेंगे। 21 दिसम्बर को गीता जयन्ती कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी सांयकाल 4 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!