प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण

PROAJM Photo (1) Dt. 17 Dec 2015अजमेर, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरूवार को प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में तीन स्थानों पर लगभग 352 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
प्रो. देवनानी ने किशनगढ़ विधायक भागीरथ चैधरी के साथ बोराड़ा, अंराई और किशनगढ़ में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोराड़ा के 298.60 लाख से भवन केे नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, दो चिकित्सक आवास, एक गैराज तथा एक फाॅर्मेसी रूम निर्माण किया गया। अरांई और किशनगढ़ में लगभग 55-55 लाख की लागत से निर्मित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों का लोकार्पण भी किया गया।
विकास कार्यों के लोकार्पण अवसरों पर प्रो. देवनानी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी नागरिकों को स्वस्थ रखना है। इसके लिए राजकीय अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाए और संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है। राजकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का लाभ आमजन को मिले इसलिए भामाशाह कार्ड बनााए जा रहा है। नागरिकों को 30 हजार तक की सुविधाएं समान्यतः अस्पतालों द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। विशेष परिस्थितियों में मरीज को 3 लाख रूपए तक की सुविधाएं भी भामाशाह कार्ड के माध्यम से मिल पाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन पर विशेष बल दे रही है। इसके लिए नई भर्तियां तथा पदोन्नतियां विभागीय स्तर पर की जा रही है। युवाओं को हुनरमंद बनाने तथा निजी क्षेत्रा में रोजगार उपलब्घ कराने के लिए विभिन्न कम्पनियों तथा उद्यमियों के साथ एम.ओ.यू. किए गए है। जिनका परिणाम आने वाले समय में दृष्टिगोचर होने लगेगा।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्राी ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण गौरव पथ ग्रामीणों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध करवा रहा है। विकास आपसी भाईचारे तथा सहकार से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से राजस्थान जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा।
विकास कार्यों के लोकार्पणों के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव, सहायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, अरांई प्रधान श्री रामलाल, बोराड़ा सरपंच श्रीमती निधी कवंर राठौड़, किशनगढ़ नगर परिषद चैयरमैन श्री सीताराम साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!