53 लाख की नकबजनी का मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर व जय यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृŸा ब्यावर, जिला अजमेर के निर्देशानुसार पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे दिनंाक 11.12.15 को जिला राजसमन्द में व दिनांक 12.12.15 को ब्यावर शहर में हुई नकबजनी में एक ही गिरोह द्वारा वारदात को अन्जाम देने का अन्देशा होने पर पुलिस थाना ब्यावर शहर सउनि सुखराम, भगवान, देशराज कानि. 2133 राजूराम सोहन व जिला राजसमन्द से उनि तेजकरण चारण मय टीम के रवाना दिनांक 13.12.15 को उŸारप्रदेश मेरठ रवाना किया गया। सयुक्त टीमों के द्वारा अथक प्रयासों से नकबजनी में प्रयुक्त वाहन सं. यू.पी. 15 बी.टी. 6922 को जब्त किया एवं मुल्जिम मोहम्मद भूरे पुत्र साबर अली जाति- मुसलमान उम्र- 30 साल निवासी – शाहजमाल थाना किठोर मेरठ उŸार प्रदेश को गिरफ्तार किया गया व पूछताछ कि गई जिसमें अपने साथियों के नाम बताये आईन्दा, मुल्जिम के बताये अनुसार अन्य साथियों को तलाश कर माल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

प्रोडेक्शन वारंट पर बोलेरो वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे सुरेन्द्र सिंह पुत्र नारायणसिंह उम्र 30 साल निवासी मायापुर थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मैं हाल ईवीएस 65 क्वार्टस पसंद नगर कोटडा अजमेर का रहने वाला हुॅ। दिनांक 16.1.14 को मेरी गाड़ी बोलेरो आर.जे. 01-टी.ए.-1658 को अपने निवास स्थान पसंद नगर कोटडा से रात्री में करीबन 8.30 पी एम पर खडी की थी जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर प्रकरण संख्या 30/14 धारा 379 भा.द.सं. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण में माल मुल्जिमान की तलाश की गई। अथक प्रयासों के बावजूद भी माल मुल्जिमान की अदम पतारसी रहने पर प्रकरण हाजा में एफ.आर. अदम पता में दी जाकर दीगर मुकदमात के साथ पतारसी जारी रखी। दौराने तलाश प्रकरण हाजा की चोरी गई बोलेरो कार नम्बर आर.जे. 01-टी.ए.-1658 थाना भीम के प्रकरण संख्या 154/15 धारा 279,337,338,420,467,468,471,304ए में जप्त होने पर अभियुक्त लोकेश पुत्र उदय लाल जाति माली उम्र 35 साल निवासी म.न. 52 कैलाश कॉलोनी पारस सिनेमा के सामने सूरजपोल थाना सूरजपोल उदयपुर को उप कारागृह ब्यावर से जरीये प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर प्रकरण हाजा की बोलेरो कार जप्त की गई। जिससे दीगर मुकदमाती प्रकरणों में तफतीश जारी है।

फर्जी किरायेनामा के आरोप मे एक महिला गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ मे मुकदमा नम्बर 26/10 धारा 420,467,468,471 आईपीसी पुलिस थाना किषनगढ जिला अजमेर मे मुल्जिमा रंजना पत्नि मुकेष भाटी निवासी गुलाबबाडी पुलिस थाना अलवरगेट जिला अजमेर को फर्जी किरायानामा तैयार कर फर्जीवाडा करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।

24 वर्षीय युवति लापता गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी विजय पुत्र कैलाष चन्द जाति तेली उम्र 28 साल निवासी म0न0 657/27, मामा होटल वाली गली रामगंज थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर प्रार्थी की बहन हेमलता जिसकी उम्र 24 साल है जो प्रार्थी के घर से दिनंाक 19.12.15 को सुबह 10.30 बजे भामाषाह कार्ड बनवाने के लिये घर से निकली थी जो वापस नही आयी जिसकी सभी जगह एंव रिष्तेदारी मे तलाष की गयी मगर कोई पता नही चल पाया है जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 31/15 दर्ज की गई।

बीमारी के कारण मृत्यु वारीसान की तलाष
पुलिस थाना क्लॉक् टावर मे एक अज्ञात जिसका नाम दिनंेश उर्फ देनी जो काफी दिनांे से बिमार चल रहा था आये दिन शराब पीता था जिसकी रात्री मे बीमारी के कारण मृत्यु हो मृतक का कोई वारिश नही है अकेला ही काफी समय से इधर उधर घुमता था इस संबध मे मुरली पुत्र तोलाराम जाति सिन्धी उम्र 29 साल निवासी मं.न. 1/70 डबल स्टोरी नाका मदार अजमेर ने रिपोर्ट पेश की आदि रिपोर्ट पर मर्ग नं0 28/15 धारा 174 सी.आर.पी.सी कायम कर जाच राजेश मीणा उपनिरीक्षक के जिम्मे की मृतक की लाश को जे.एल.एन.एच. अजमेर मे वास्ते तलाश वारिशान रखवायी गयी।

मिषन मदमस्त मे,53,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, गांधीनगर 5, पुष्कर 3, आदर्षनगर 3, जवाजा 1, ब्यावर सिटी 2, कुल 14, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना गांधीनगर 1, पुष्कर 2 , आदर्षनगर 5, मदनगंज 1, गंज 8, रामगंज 3, ब्यावर सिटी 2, कोतवाली 1, कुल 23, 510 की कार्यवाही में थाना जवाजा 1, गेगल 3, मसुदा 1, कुल 05 , अन्य एमवी एक्ट में थाना, पुष्कर 3, कुल 03, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे,08 गिरफ्तार
थाना, पुष्कर 1, जवाजा 3, सिविल लाईन 4, रूपनगढ 1, कुल 08,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!