सेनमेक्स कंपनी ने अजमेर के 30 युवाओं का किया कैम्पस प्लेसमेंट

आर्यभट्ट के दो विद्यार्थियों को 3.4 लाख के पैकेज पर विदेश में जॉब
ajnd201215ceअजमेर। जयपुर की कंपनी सेनमेक्स (आई.एन.सी ) एवं सेनमेक्स टेक्नोलॉजी ने अजमेर के 30 युवाआें को जॉब ऑफर किया है। आर्यभट्ट गु्रप ऑफ कॉलेजेस के दो विद्यार्थियों को करीब साढ़े तीन लाख रुपए के पैकेज पर विदेश में जॉब आफर किया गया है। आर्यभट्ट के कुल पांच विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ। शेष चयनित विद्यार्थी अजमेर के अन्य महाविद्यालयों से चुने गए।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के जिन पांच विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिली है उनमें से दो मुकुल सांडिल्य और सौरभ शर्मा को 3.4 लाख के पैकेज पर विदेश में फिलिपिन्स में नौकरी के लिए चुना गया है।
इसके अलावा जिन तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें अमन शर्मा, अक्षय भाटिया और कुणाल भार्गव शामिल हैं। इन्हें 1.8 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है। डॉ. शास्त्री ने बताया कि सेनमेक्स कंपनी की ओर से एच आर. आकांक्षा मनचंदा व हिमांशा विष्ट सहित चार जने कैम्पस के लिए आए थे। दो दिन तक चले तीन राउण्ड साक्षात्कार के बाद करीब 30 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किए गए। आर्यभट्ट के पी आर हैड संतोष गुप्ता ने बताया कि आर्यभट्ट गु्रप ऑफ कॉलेजेस के सिटी ऑफिस में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट के लिए अजमेर के सैकंड़ों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था इनमें से कंपनी ने पात्र कुल 122 विद्यार्थियों का पंजीयन किया था। जिनका पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। इसके बाद करीब 40 विद्यार्थियों को दूसरे राउण्ड के लिए योग्य पाया गया। इनमें अंतिम राउण्ड में करीब 30 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिए गए।
कैम्पस कोऑडिनेटर आशीष ग्वालानी ने बताया कि सेनमेक्स कंपनी को एन्ड्रायड डवलपर, डॉटनेट और पी एच पी डवलपर, डेटाबेस कंट्रोलर तथा मैनेजर आदि पदों के लिए तकनीकी रूप से दक्ष युवाआें की आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट में कम्प्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आईटी के बीटेक स्नातक विद्यार्थी , बीएससी (सीएस,) बीसीए, बीबीए, तकनीकी स्नातक तथा एमबीए , एमएससी (सी एस), एमसीए स्नातकोत्तर विद्यार्थी हिस्सा लिया। कैम्पस प्लेसमेंट के आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के अलावा अन्य तकनीकी महाविद्यालयों के स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

error: Content is protected !!