जन कल्याण का सर्वोत्तम साधन है मन्त्र जाप- साध्वी प्रिती प्रियमवदा

IMG_1508IMG_1505अजमेर। 22 दिसम्बर 2015 मंगलवार 51 अरब राम नाम परिक्रमा महोत्सव के तहत आज का शुभारम्भ प्रभात फेरी परिवार की ‘‘राधेकृण-राधेकृष्ण-कृष्ण-कृष्ण राधे-राधे की समधूर स्वर लहरीयों से हुआ प्रभात बेला में प्रभात फेरी परिवार के अतिरिक्त सैकण्डो परिक्रमाधियों में नाचते गाते राम नाम की परिक्रमा में भाग लिया और पूरे दिन विभिन्न समाजों, संस्थाआंे एवं बस्तीयों के लोग ढोल-ढमाके के साथ परिक्रमा स्थल पर पहुचे और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के नाम की परिक्रमा की। सहसंयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि इस अवसर पर तुलसीजयन्ती समारोह समिति की उषा गुप्ता एवं साथियों ने संगीतमय सुन्दर काण्ड का वाचन किया एवं भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रशोन्तरी कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया।
प्रचार प्रमुख एवं सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि आप साध्वी सूश्री प्रिती प्रियमवदा जी के प्रवचनों का लाभ अजमेर की धर्म प्रेमी जनता को मिला। साध्वी प्रिती पियमवदा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की ‘‘ समर्थ गुरू रामदास ने श्री राम जय राम, जय-जय राम के तेरह करोड़ जप कर उसकी शक्ति शिवाजी को प्रदान की और उन्होने हिन्दू सामराज्य की स्थापना की, जन सामान्य के लिए भगवान प्राप्ति का सबसे सुगम उपाय राम नाम जप ही है। राम नाम लेखन की विशेषता यह है की उसमें एकाग्रता अधिक बनी रहती है। कलयुग में राम नाम ही समस्त साधनाआंे में सर्वोपरी है और कहा कि राम नाम लेखन से एवं जय से सम्पूर्ण वायुमण्डल प्रदूषण मुक्त होता है साथ ही परिक्रमा स्थल पर जितने भी मंत्र रखे है उतने मंत्र जाप का एक परिक्रमा से ही फल (लाभ) मिल जाता है जो अति दुर्लभ है ऐसा अवसर बिरला ही मिलता है भागीरथी स्वयं जनकल्याण हेतु अजमेर नगरी में पधारी है मेरे अजमेर का कोई भी व्यक्ति इसमें डूबकी लगाने से वंछित मत रह जाना। असंख्य, अनन्नय राम भक्तो की साधना का स्वर एवं शब्द उनकी अन्तर आत्मा से निकला वो यहा विराजित है असंख्य राम भक्तो की आस्ता इन राम नाम पुस्तिकाओं में स्थापित है जिनके दर्शन मात्र से कल्याण निहीत है परिक्रमा में फल का तो वर्णन ही नही किया जा सकता है।
महोत्सव में सहसंयोजक श्री कंवल प्रकाश ने बताया कि इस महोत्सव के सांयकालीन सत्र में विख्यात संगीतकार नासिर मोहम्मद मदनी, मधुलीका नाग, नीरज आर्य, निलोफर परवीन, अरूण कुमावत, मनीष जोशी, सन्दीप वैष्णव, भारती असावा, उत्पला पाराशर, अर्चना शर्मा, श्री नासिर मौहम्मद मदनी ने भगवान राम और कृष्ण के भजनों एवं देश भक्ती गीतों से भाव विभोर कर दिया आज प्रस्तुत भजन एवं गीत प्रस्तुत गीत:-‘‘ ऐ री मै तो प्रेम दिवानी…‘‘, ‘‘मन लागो मेरो यार फकीरी मे…….‘‘, ‘‘ पायो जी मैने राम रतन धन पायो……….‘‘, अली मैने लागे वृन्दावन…..‘‘, राम चरण सुरवदाई……‘‘, ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगो…‘‘, दुल्हन चली तीन रंग की डोली…..‘‘, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू….‘‘ आदि गीत गाये ।
कार्यक्रम के संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि आज महोत्सव के दूसरे दिन भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, अपना घर के सचिव समाज सेवी विनय पालरीया, सीता गऊशाला के महामंत्री सामज सेवी स्वामी शरण गुप्ता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमीटेड के वी.एस. भाटी, आज के यजमान श्री ओमप्रकाश मंगल, किशनचन्द्र बंसल, विष्णु प्रकाश गर्ग, आनन्द अरोड़ा एवं राम नाम की साधना करने वाले साधक श्री जगदेव जी शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा, श्रीमती मेना कुमारी कटारीया, श्री पंकज पचौरी, श्रीमती धन कंवर अग्रवाल, श्रीमती सीता देवी, श्रीमती शान्ति सोनी, श्री राधेश्याम गर्ग, श्रीमती फूल कॅवर जिंदल का अभिनन्दन एवं सत्कार किया गया। उपरोक्त अवसर पर परिक्रमा समिति द्वारा राम नाम मंत्रो की आरती का विमोचन साध्वी प्रिती प्रियमवदा, महानगर संद्यचालक सुनील दत्त जैन, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द अरोड़ा, सहसंयोजक सुभाष काबरा, कंवल प्रकाश, उमेश गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।
आज परिक्रमा महोत्सव सुरेश शर्मा, शिवरतन वैष्णव, श्री हरी चन्दनानी, महेन्द्र जैन मिŸाल, श्री अनुराग त्यागी, वनिता जैमन, भारती श्रीवास्तव, वर्तिका शर्मा, लेखराज जी शशीप्रकाश इंदोरिया, रजनीश रोहिल्ला, बालकिशन पुरोहित मणिलाल गर्ग, पूरण सिंह चौहान, राजेन्द्र अग्रवाल, बाबू सिंह जी पिन्टू, श्रीमती अलका गौड़, सतनारायण सिंघल, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, हिंमाशु शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं राम भक्त उपस्थित थे।

उमेश गर्ग
प्रचार प्रमुख
9829793705

error: Content is protected !!